डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन कर इन्हें जनता के हवाले कर दिया है. इससे दिल्लीवालों को इससे ट्रैफिक जाम को लेकर बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. इस टनल के खुलने से रिंग रोड के रास्ते सेंट्रल दिल्ली आना आसान हो जाएगा.

इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट के जरिए पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से इंडिया गेट और सेंट्रल दिल्ली के अन्य हिस्सों तक आसानी से लोग पहुंच सकते हैं. पीएम मोदी ने इस टनल में बने आर्ट-वर्क की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो इससे इतने प्रभावित हुए कि वो खुली जीप से बाहर निकल कर पैदल चलने लगे. पीएम ने बच्चों को इसे दिखाने की सलाह दी है और आर्टिस्ट की तारीफ की है. 

दिल्ली के विकास पर केंद्र का ध्यान

इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन के बाद PM मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "दशकों पहले भारत की प्रगति को, भारतीयों के सामर्थ्य, भारत के प्रॉडक्ट्स, हमारी संस्कृति को शोकेस करने के लिए प्रगति मैदान का निर्माण हुआ था. तबसे भारत बदल गया, भारत का सामर्थ्य बदल गया, ज़रूरतें कई गुणा बढ़ गईं, लेकिन प्रगति मैदान की ज्यादा प्रगति नहीं हुई.’

पीएम ने कहा कि देश की राजधानी में विश्व स्तरीय कार्यक्रमों के लिए स्टेट ऑफ द आर्ट सुविधाएं हों, एक्जीबिशन हॉल हों, इसके लिए भारत सरकार निरंतर काम कर रही है. आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत सुंदर उपहार मिला है.’ इस योजना के लाभ को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर की समस्याओं के समाधान के लिए बीते 8 सालों में हमने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं. बीते 8 सालों में दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा का दायरा 193 किलोमीटर से करीब 400 किलोमीटर तक पहुंच चुका है.

दिल्ली वालों को मिलेगी जाम से राहत, PM Narendra Modi ने दिया खास तोहफा, पढ़ें पूरी डिटेल

राजनीति में फंस जाती है अच्छी चीजें 

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष को भी इशारों में आड़े हाथों ले लिया है. पिछले वर्ष मुझे डिफेंस कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण का भी अवसर मिला था. हमारे देश का दुर्भाग्य है कि बहुत सी अच्छी चीजें, अच्छे उद्देश्य से की गई चीजें, राजनीति के रंग में फंस जाती हैं. गतिशक्ति मास्टरप्लान सबको साथ लेकर, सबको विश्वास में लेकर, सबका प्रयास का ही एक माध्यम है. कोई प्रोजेक्ट लटके नहीं, सारे डिपार्टमेंट तालमेल से काम करें, हर विभाग को पूरी जानकारी हो, यही सोच को लेकर गतिशक्ति का निर्माण हुआ है.

उड़ान भरते ही Spicejet के विमान में लगी आग, पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
PM Modi's big attack on the opposition said good things get stuck in political colors
Short Title
PM Modi का विपक्ष पर बड़ा हमला, बोले- राजनीतिक रंग में फंस जाती हैं अच्छी चीजें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi's big attack on the opposition said good things get stuck in political colors
Date updated
Date published
Home Title

PM Modi का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- राजनीतिक रंग में फंस जाती हैं अच्छी चीजें