संघशासित प्रदेश जम्मू-कश्मार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी प्रचार का शंखनाद करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के डोडा में जनसभा को संबोधित करेगे. पीएम मोदी शनिवार सुबह 11 बजे डोडा में इस रैली को संबोधित करेंगे.  घाटी में बीजेपी का कमल खिलाने की कोशिश की जाएगी. मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी यहां का दौरा कर चुके हैं. 

50 साल में जिले का दौरा करने वाले पहले PM Modi
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे. पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा 25 सितंबर और तीसरा 1 अक्टूबर को होगा. 8 अक्टूबर को मतगणना होगी. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा का यह चुनाव ऐतिहासिक होने वाला है क्योंकि 10 बाद घाटी में विधानसभा चुनाव होंगे. पीएम मोदी से पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 14 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायदा लेने के लिए कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. इस मौके पर सिंह ने कहा कि डोडा में 50 सालों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली यह विजिट होगी.


यह भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से 7 दिन पहले फायरिंग, 1 जवान घायल, पाकिस्तान ने फिर की ये हिमाकत


आज सुबह 11 बजे करेंगे रैली को संबोधित
संघशासित प्रदेश जम्मू-कश्मार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी प्रचार का शंखनाद करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के डोडा में जनसभा को संबोधित करेगे. पीएम मोदी शनिवार सुबह 11 बजे डोडा में इस रैली को संबोधित करेंगे.  घाटी में बीजेपी का कमल खिलाने की कोशिश की जाएगी. मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी यहां का दौरा कर चुके हैं. 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा-प्रधानमंत्री ने दूरदराज के क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दी है. पिछले 10 सालों में डोडा में विकास के कई काम हुए हैं. पिछले 50 सालों में किसी प्रधानमंत्री ने डोडा का दौरा का नहीं किया है. पर प्रधानमंत्री मोदी ये इतिहास रचेंगे. मोदी ने रिमोट एरियाज में विकास के कई काम किए हैं. 

पिछले विधानसभा चुनाव में कौन कितनी सीटें जीता था
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होंगे. अंतिम बार साल 2014 में चुनाव हुए थे. यहां की 90 विधानसभा सीटों पर ये चुनाव लड़ा जाएगा. इस चुनाव में 7 सीटें अनुसूचित जनजाति और 9 एसटी के लिए आरक्षित की गई हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 88.06 लाख योग्य मतदाता हैं.  पिछले विधानसभा चुनाव में पीडीपी ने 28 सीटें, बीजेपी ने 25 सीटें और एनसी ने 15 व कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

 

Url Title
PM Modi will start election campaign in Doda J&K today, first Prime Minister to visit the district in 50 years
Short Title
PM Modi जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज करेंगे चुनावी प्रचार का शंखनाद
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मोदी
Date updated
Date published
Home Title

PM Modi जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज करेंगे चुनावी प्रचार का शंखनाद, 50 साल में जिले का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री

Word Count
439
Author Type
Author