प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर एक नए सदस्य का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए इस नए सदस्य के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "हमारे शास्त्रों में कहा गया है - 'गाव: सर्वसुख प्रदा: पीएम मोदी ने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए इस नए सदस्य के बारे में जानकारी दी.
हमारे शास्त्रों में कहा गया है - गाव: सर्वसुख प्रदा:'।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024
लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।
इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति'… pic.twitter.com/NhAJ4DDq8K
यह नया सदस्य एक गाय का बछड़ा है, जो पीएम मोदी के निवास पर जन्मा है. इस बछड़े के माथे पर एक अनोखा चिह्न है, जो प्रकाश के प्रतीक जैसा दिखाई देता है. इस विशेषता को देखते हुए, प्रधानमंत्री ने इस बछड़े का नाम 'दीपज्योति' रखने का निर्णय लिया.
A new member at 7, Lok Kalyan Marg!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024
Deepjyoti is truly adorable. pic.twitter.com/vBqPYCbbw4
पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो
प्रधानमंत्री मोदी के शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह इस गाय के बछड़े के साथ प्यार से समय बिता रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस नवजात बछड़े का नाम 'दीपज्योति' रखा गया है. पीएम मोदी के आवास पर गायों की देखभाल की जाती है और यह बछड़ा इस परिवार का नया सदस्य है. इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने गायों के साथ समय बिताने और उनकी देखभाल की गतिविधियों के वीडियो साझा किए हैं.
यह भी पढ़ें - PM Modi जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज करेंगे चुनावी प्रचार का शंखनाद, 50 साल में जिले का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने मकर संक्रांति के अवसर पर गायों को चारा खिलाते हुए भी वीडियो पोस्ट किया था. प्रधानमंत्री आवास पर पाली गई गायें पुंगनूर नस्ल की हैं, जो आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं. इनकी ऊंचाई महज ढाई से तीन फीट होती है और ये अत्यधिक पौष्टिक दूध देती हैं. ये दुनिया की सबसे छोटी गायों में से हैं और विलुप्त होने के कगार पर हैं. पीएम मोदी ने इन गायों को अपने आवास में लाकर लोगों में इनके संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
PM मोदी के घर हुआ नए सदस्य का स्वागत, video जारी कर दी जानकारी