डीएनए हिंदी: देश की सबसे तेज चलनी वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) अपनी हाइटेक तकनीक और कंफर्ट के लिए जानी जाती है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) अब इनकी संख्या बढ़ाने पर काम कर रही है. इसी कड़ी में मुंबई-गांधीनगर रूट पर वंदे भारत (Mumbai-Gandhinagar Vande Bharat Express) के संचालन के बाद अब देश को चौथी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है और यह नई ट्रेन नई दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल प्रदेश के ऊना (New Delhi-Una T-18 Train) तक संचालित हो सकती है. 

हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार यहां अहम योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं. वहीं भारतीय रेलवे भी इस चुनावी साल में हिमाचल प्रदेश को सुपरफास्ट ट्रेन यानी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दे सकता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं.

दिल्ली NCR में बारिश के बाद कोहरा, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

हफ्ते में 6 दिन चलेगी ट्रेन 

भारतीय रेलवे ने नई वंदे भारत ट्रेन को लेकर बताया है कि ट्रेन  बुधवार के अलावा  सप्ताह के सभी 6 दिनों में संचालित होगी. इसके रूट की बात करें तो यह ट्रेन नई दिल्ली से चलकर, अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब ऊना होते हुए अंदौरा तक जाएगी. अहम बात यह है कि इससे हिमाचल में पर्यटन में विस्तार की संभावनाएं हैं और साथ ही इससे आर्थिक स्तर पर भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Vande Bharat Express का क्या होगा टाइम-टेबल

चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (New Vande Bharat Train) को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन रेलवे ने बताया है कि वंदे भारत नई दिल्ली से सुबह 05.50 बजे रवाना होगी. वंदे भारत हिमाचल के ऊना दिन में 10.34 बजे पहुंचेगी और फिर 11.05 बजे तक अंदौरा जाएगी. इसके बाद यह अंदौरा से ही वापसी करेगी और दोपहर बाद एक बजे दिल्ली के लिए चलेगी. रेलवे के संभावित कार्यक्रम के मुताबिक ट्रेन शाम में 06.25 बजे वापस राजधानी लौट आएगी. 

जम्मू में नए वोटरों को लेकर आदेश से मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तीसरी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी जो कि मुंबई से गांधीनगर के बीच चलती है. हालांकि पिछले दिनों यही ट्रेन मवेशियों के टकराने से हादसे का शिकार हो गई थी और ट्रेन के इंजन को क्षति भी पहुंची थी लेकिन इसे दुरुस्त भी कर दिया गया था. फिलहाल यहां सामान्य और सुचारू रूप से संचालन हो रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Modi Vande Bharat Express Himachal Pradesh train route time table
Short Title
पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश को देंगे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi Vande Bharat Express Himachal Pradesh train route time table
Date updated
Date published
Home Title

पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश को देंगे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, यहां देखें ट्रेन का रूट और टाइम टेबल