इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग छिड़ी हुई है. लेबनान में एक-एक हिजबुल्लाह कमांडर मारे जा रहे हैं. हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Israel Attack On Hezbollah) की मौत के बाद इजरायली सेना ने हमास के चीफ कमांडर फतेह शरीफ (Fateh Sherif) को भी एयर स्ट्राइक में मार गिराया. इससे दोनों देशों के बीच युद्ध और गहरा गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है.
पीएम मोदी ने सोमवार को अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से पश्चिम एशिया के हालिया घटनाक्रम पर बात की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद के लिए हमारी दुनिया में कोई जगह नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय तनाव को रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें- आर-पार के मूड में इजरायल, नसरल्लाह के बाद एक और दुश्मन को किया ढेर
'तनाव को रोकना महत्वपूर्ण'
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'पश्चिम एशिया के हालिया घटनाक्रम के बारे में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात की. आतंकवाद के लिए हमारी दुनिया में कोई जगह नहीं है. क्षेत्रीय तनाव को रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है.’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है. मोदी ने किसी विशेष घटना का जिक्र नहीं किया, लेकिन पिछले सप्ताह लेबनान में किए गए इजरायली हमलों में आतंकवादी समूह हिज्बुल्लाह के 7 उच्च पदस्थ कमांडर और अधिकारी मारे गए, जिनमें समूह का प्रमुख हसन नसरल्लाह भी शामिल था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'भारत शांति के लिए...', हिजबुल्लाह-इजरायल जंग के बीच PM मोदी ने नेतन्याहू को घुमाया फोन