डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जगदलपुर में स्टील कारखाने का उद्घाटन करने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमले बोले. उन्होंने आरोप लगाए कि कांग्रेस की छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकार के बीच भ्रष्टाचार का कॉम्पिटीशन चल रहा है. उन्होंने जातिगत जनगणना की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कल से नया राग अलापना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी कहती थी पहला हक अल्पसंख्यकों, मुसलमानों का है, अब कहते हैं कि आबादी तय करेगी. असल में कांग्रेस गरीबों और अल्पसंख्यकों को बांटना चाहती है.

कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज यहां बहुत बड़े और देश के आधुनिकतम स्टील कारखाने का लोकार्पण हुआ है. इतना बड़ा कार्यक्रम था लेकिन छत्तीसगढ़ के एक भी मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री नहीं आए. इनके न आने के पीछे दो कारण हैं. पहला- उन्हें अपनी सरकार जाने की इतनी चिंता है कि उनके पास यहां आने का समय नहीं है, सरकार बचाने में लगे हैं और दूसरा- उन्हें पता है कि कोई आकंठ भ्रष्टाचारी मोदी से आंख नहीं मिला सकता है.

यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ ने सनातन को बताया एकमात्र धर्म, उदित राज बोले, 'सनातन है तभी जाति है'

कांग्रेस पर क्यों भड़के मोदी?
जातिगत जनगणना की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कल से कांग्रेस ने अलग राग अलापना शुरू कर दिया है, जितनी आबादी उतना हक, मैं कहता हूं कि सबसे बड़ी आबादी गरीब की है, इसलिए मेरे लिए गरीब ही सबसे बड़ी आबादी है. गरीब का कल्याण मेरा मकसदब सबसे बड़ी जाति है, अगर इनका भला हो जाएगा को देश का भला हो जाएगा. पहले ये लोग कहा करते थे कि संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, उसमें भी मुसलमानों का है. अब कांग्रेस कह रही है कि अब आबादी तय करेगी कि पहला हक किसका होगा, यानी अब अल्पसंख्यकों का हक कांग्रेस गप करना चाहती है क्या?'

यह भी पढ़ें- TDP नेता बंडारू सत्यनारायण गिरफ्तार, पर्यटन मंत्री पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस ने सिर्फ 5 साल में छत्तीसगढ़ की जो हालत की है उसे पूरा देश देख रहा है. इनके विधायकों और मंत्रियों ने जो कारनामे किए हैं उससे हर कोई त्रस्त है. छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है, हत्याओं के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य की श्रेणी में पहुंच गया है, कभी-कभी तो लगता है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आपराधिक मामलों में स्पर्धा चल रही है.' पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठी बातें फैलाकर को स्टील प्लांट पर कब्जा करना चाहती है और इसके जरिए ये लोग मोटी कमाई करना चाहते हैं. स्टील प्लांट बस्तर के लोगों का है. मैं किसी भी कांग्रेस नेता को इस स्टील प्लांट का मालिक नहीं बनने दूंगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
pm modi speaks on caste census says congress wants to divide poor and minorities
Short Title
'जितनी आबादी उतना हक' पर बोले PM मोदी, 'कांग्रेस गरीबों को बांटना चाहती है'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Narendra Modi
Caption

PM Narendra Modi

Date updated
Date published
Home Title

'जितनी आबादी उतना हक' पर बोले PM मोदी, 'कांग्रेस गरीबों को बांटना चाहती है'

 

Word Count
535