डीएनए हिंदी: देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रोजगार मेला (Rojgar Mela) का उद्घाटन किया है. इसके तहत करीब 10 लाख युवाओं की भर्ती हो सकेगी. इस अवसर पर 75,000 लोगों को पीएम द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे गए. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.

सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेला का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने पहले चरण में चयनित 75,226 युवाओं को नौकरी की नियुक्ति के पत्र भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण है.

Bigg Boss 16: इस कंटेस्टेंट पर फूटा करण जौहर का गुस्सा, वीकेंड का वार में लेंगे हरकतों का हिसाब 

आत्मनिर्भर भारत का महत्वपूर्ण रास्ता

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं. इसमें हमारे innovators, entrepreneurs, उद्यमियों, किसानों, services और manufacturing से जुड़े साथियों की बड़ी भूमिका है और हमें इन्हें कदम-कदम पर प्रोत्साहन देना है.

पीएम मोदी ने कहा है कि आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता, इतनी क्षमता आई है, इसके पीछे 7-8 साल की कड़ी मेहनत है. कर्मयोगियों का विराट संकल्प है. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए केंद्र सरकार पिछले कई वर्षों से प्रयास कर रही थी. 

सुप्रीम कोर्ट में छुट्टी के दिन भी क्यों काम कर रहे हैं CJI यू यू ललित? बेहद खास है वजह

देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार

पीएम मोदी ने रोजगार मेला कार्यक्रम में कहा कि स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर बन रहे हैं. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हो रहे ये सारे कार्य टूरिज्म सेक्टर को भी नई ऊर्जा दे रहे हैं. आस्था, आध्यात्म, ऐतिहासिक महत्व के स्थानों को भी देशभर में विकसित किया जा रहा है. ये सारे प्रयास रोजगार बना रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Modi Rozgar Mela inaugurates employment fair 10 lakh youth will get
Short Title
PM Modi ने किया रोजगार मेला का उद्घाटन, 10 लाख युवाओं को मिलेगी 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi Rozgar Mela inaugurates employment fair 10 lakh youth will get
Date updated
Date published
Home Title

PM Modi ने किया रोजगार मेला का उद्घाटन, 75,000 युवाओं को दिए जॉइनिंग लेटर