प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव को याद किया. साथ ही उन्होंने सपा के महासचिव शिवपाल यादव की जुबान फिसलने को लेकर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह की यादव की तरह अब उनके भाई भी अब भाजपा को जिताने की अपील कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने सपा के गढ़ इटावा में कहा, 'मुझे 2019 के चुनाव के पहले की एक बात याद आ रही है. जब संसद का सत्र चल रहा था और संसद में स्वर्गीय मुलायम सिंह भाषण देने के लिए खड़े हुए. उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले संसद में कहा था और एक प्रकार से मेरे लिए वो आशीर्वाद बन गया कि मोदी जी आप तो दोबारा जीतकर आने वाले हैं. नेता जी हमारे बीच नहीं हैं.'
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे शिवपाल यादव का बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा, 'लेकिन संयोग देखिए उनके सगे भाई भाजपा को जिताने की अपील कर रहे हैं. उनके दिल की बात जुबान पर आ ही गई है.'
दरअसल, हाल ही में शिवपाल सिंह यादव की जसवंत नगर में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जुबान फिसल गई थी. उन्होंने मंच से लोगों से भाजपा को अच्छे मार्जिन से जिताने की अपील कर दी. वह बोलना तो सपा नेता को बड़े मार्जिन से जिताने की कर रहे थे, लेकिन गलती भाजपा निकल गया. इस दौरान उनके साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- 'हिंदू-मुस्लिम करके आग से खेल रही है कांग्रेस', राहुल पर राजनाथ सिंह का हमला
'गरीब का बेटा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन सकता है'
इटावा में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने आगे कहा, 'कौन जानता है कि 2047 में आपका बेटा-बेटी ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बने. शाही परिवार का वारिस ही मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री बने, यह कुप्रथा को इस चाय वाले ने तोड़ दिया है. हमारे यहां राजा राम मोहन राय का नाम आता है कि उन्होंने फलाना कुप्रथा तोड़ दी. वैसे ही कभी आएगा देश में एक प्रधानमंत्री होते थे, चाय वाले थे और उन्होंने ऐसी कुप्रथा को तोड़ दिया. गरीब का बेटा भी मुख्यमंत्री और गरीब का बेटा भी प्रधानमंत्री बन सकता है.'
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'सपा-कांग्रेस की खोटी नीयत का हिसाब बहुत लंबा है. पांच साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर-मंदिर घूम रहा था. कांग्रेस के शहजादे ने तो कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया था. लेकिन इस बार मंदिर के दर्शन बंद हैं. कोट के बाहर टंगा जनेऊ भी उतर गया. इतना ही नहीं 500 साल बाद एक ऐतिहासिक पल आया, पूरा देश भव्य राम मंदिर बनने से खुश हुआ. लेकिन इन्होंने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकरा दिया.'
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
'जो बात मुलायम ने कही थी, वही अब शिवपाल की जुबान पर आ गई' इटावा में बोले पीएम मोदी