Delhi News: पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 12,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. साथ ही दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य का विजन प्रस्तुत किया. पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता से आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि BJP ही दिल्ली को विकास के पथ पर आगे ले जा सकती है.
'आप-दा' सरकार पर करारा हमला
रैली में पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा प्रहार करते हुए इसे 'आप-दा' करार दिया. उन्होंने कहा, पिछले 10 वर्षों में दिल्ली ने जो राज्य सरकार देखी है, वह किसी आपदा से कम नहीं है. 'आप-दा' सरकार ने दिल्ली की सड़कों, पानी की गुणवत्ता और परिवहन व्यवस्था को खराब कर दिया है. इनकी प्राथमिकता दिल्ली के विकास की जगह शीशमहल बनवाना था.
दिल्ली के विकास की योजनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाने के लिए अपने विजन को साझा किया. उन्होंने कहा, हम दिल्ली को ऐसा मॉडल बनाना चाहते हैं, जहां भारत की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता का मेल दिख सके. केंद्र सरकार दिल्ली के सभी बड़े प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ा रही है. उन्होंने झुग्गीवासियों को अपार्टमेंट देने, यशोभूमि और भारत मंडपम जैसी परियोजनाओं का उदाहरण देते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने रैपिड रेल में किया सफर, नमो भारत के नए कॉरिडोर का किया उद्घाटन
'आप-दा' के घोटालों पर सवाल
पीएम मोदी ने दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में शराब घोटाले से लेकर स्कूल और स्वास्थ्य योजनाओं तक, 'आप-दा' सरकार ने हर जगह भ्रष्टाचार किया है. इनकी नीयत हमेशा से जनता के कल्याण की बजाय खुद को लाभ पहुंचाने की रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाया कि बीजेपी जनहित की सभी योजनाओं को जारी रखेगी. उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार भ्रष्टाचारियों को बाहर करेगी और दिल्ली को 'आप-दा' से मुक्त कराएगी. हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली को एक विश्वस्तरीय राजधानी बनाकर देश का गौरव बढ़ाया जाए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

कोरोना, आप-दा और शीशमहल की गिनाई कड़वी सच्चाई, चुनावी रैली में PM मोदी का 'AAP' पर पलटवार