प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहम प्रोजेक्ट में से एक कश्मीर में शांति की स्थापना और विकास है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) कई बार अपने इस मिशन का जिक्र कर चुके हैं. लंदन में एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि कश्मीर को लेकर पीएम का मिशन 4 चरणों में है. इसमें से तीन चरण पूरा हो चुके हैं और चौथे पर काम चल रहा है. विदेश मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना, कश्मीर में विकास और चुनाव, ये तीन चरण पूरा हो चुका है. चौथा और आखिरी चरण है कश्मीर में पीओके (POK) का विलय. पाक अधिकृत कश्मीर पर पाकिस्तान अपना दावा ठोकता रहा है, लेकिन भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि पड़ोसी देश का यह मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा.
पाकिस्तानी पत्रकार को दिया विदेश मंत्री ने मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान की हमेशा से ही कश्मीर मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय मंचों से झूठ बोलने की आदत रही है. पाकिस्तान के एक पत्रकार और लेखक ने विदेश मंत्री से लंदन में कश्मीर को लेकर सवाल किया था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट कर दिया कि कश्मीर को लेकर भारत पीएम नरेंद्र मोदी के मिशन पर काम कर रहा है. पीओके को लेकर पाकिस्तान के दावों की भी एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पोल खुल गई है. विदेश मंत्री के इस जवाब से पाकिस्तान की सरकार को जरूर सदमा लग गया हो. पाक अधिकृत कश्मीर पर अपना कब्जा जमाने के लिए पाकिस्तान की सेना और सरकार आए दिन नए पैंतरे इस्तेमाल करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में हुई चूक पर ब्रिटेन बोला- डराना-धमकाना बर्दाश्त नहीं
विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया भारत का मिशन कश्मीर
दरअसल पाकिस्तानी पत्रकार ने विदेश मंत्री को घेरने के लिए कहा था कि मेरा सवाल आपको परेशान कर सकता है. कश्मीर में लोग हथियार उठा रहे हैं और वहां 10 लाख भारतीय सैनिकों की तैनाती की गई है. क्या पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने संबंधों का इस्तेमाल कश्मीर में शांति समझौता करने के लिए करेंगे. इसके जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि कश्मीर में शानदार काम हुआ है. हमारा पहला कदम कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना था, दूसरा वहां विकास कार्यों को रफ्तार देनी थी, तीसरा चुनाव कराना था. ये तीनों चरण पूरे हो चुके हैं और अब चौथा पीओके का कश्मीर में विलय होना है. विदेश मंत्री के जवाब ने पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद कर दी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कश्मीर के लिए पीएम मोदी का खास प्लान
PM Modi का मिशन कश्मीर, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जो कहा उसे सुन पाकिस्तान को सदमा लग जाएगा