डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे क्रूज गंगा विलास (Ganga Vilas Cruise) को हरी झंडी दिया दी है. वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पीएम मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी के रविदास घाट से गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया. यह क्रूज 52 दिनों में 3200 किमी की दूरी तय करेगी. यह क्रूज कई आधुनिक सुविधाओं से युक्त है. यह क्रूज स्विटजरलैंड के 31 यात्रियों को लेकर अपनी यात्रा पर नकल चुका है. इस दौरान यह क्रूज 50 जगहों से होकर गुजरेगा, जिसमें पर्यटकों को न सिर्फ गंगा के किनारे दिखेंगे, बल्कि यहां की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी. 

कितना लगेगा किराया? 
गंगा विलास क्रूज में जिम, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस, लाइब्रेरी है. क्रूज की सवारी के लिए आपको हर दिन का किराया 50000 रुपये देना होगा. यानी एक आदमी अगर 51 दिन का सफर करता है तो उसे 25 लाख रुपये देना होगा. इस पांच सितारा क्रूज के सफर के लिए टिकट की बुकिंग अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज की वेबसाइट www.antaracruise.com के माध्यम से की जा सकती है. क्रूज का किराया वेरिएबल है. मतलब की अगर आप वाराणसी से पटना जाना चाहते हैं तो उसका अलग किराया होगा. न्यूनतम किराया पर व्यक्ति 25000 रुपये/नाइट यानि 300 डॉलर है. 

ये है प्रस्तावित रूट
गंगा विलास लग्जरी क्रूज भारत एवं बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदियों के रास्ते अपनी मंजिल पर पहुंचेगा. इस लंबे सफर में एमवी गंगा विलास क्रूज पटना, साहिबगंज, कोलकाता, ढाका और गुवाहाटी जैसे 50 पर्यटक स्थलों से होकर गुजरेगा. यह क्रूज राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों से भी गुज़रेगा, जिनमें सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क शामिल हैं. यह क्रूज यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम के कुल 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
pm modi inaugurate ganga vilas cruise fare route map details know how to book tickets
Short Title
PM मोदी ने दिखाई 'गंगा विलास' क्रूज को हरी झंडी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पीएम मोदी ने गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखा दी है.
Date updated
Date published
Home Title

PM मोदी ने दिखाई 'गंगा विलास' क्रूज को हरी झंडी, आप भी करना चाहते हैं सफर तो जान लीजिए कितना है किराया