पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) से पूरे देश में गम का माहौल है. भारत के हर कोने से साजिशकर्ताओं को सजा दिए जाने की मांग हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी देश के नाम दिए संदेश में स्पष्ट कहा है कि गुनहगारों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इस बीच दिल्ली से लेकर कश्मीर तक पीएम नरेंद्र मोदी का एक्शन प्लान एक्टिव होता दिख रहा है. मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ प्रधानमंत्री की अहम बैठक हुई थी. बुधवार को भी पीएम ताबड़तोड़ मीटिंग कर रहे हैं और दो घंटे में तीन अहम बैठक की है. पीएम ने बुधवार को CCS और CCPA की बैठक की अध्यक्षता की है. भारत को एक्शन मोड में देखकर पाकिस्तान भी सतर्क हो गया है.

पहलगाम हमले के बाद दूसरी बार हुई CCPA की बैठक 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुधवार को सीसीपीए की बैठक हुई है. सीसीपीए की बैठक बेहद अहम मानी जाती है और यह कई सालों बाद हुई है. इसके अलावा, पीएम ने केंद्रीय सचिवों को भी अहम मीटिंग के लिए बुलाया है और कैबिनेट की बैठक भी बुधवार को हुई है. माना जा रहा है कि पहलगाम अटैक के बाद केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय बनाने और आम सहमति के साथ देश की सुरक्षा और आर्थिक विकास को लेकर यह अहम बैठक की गई है. सीसीपीए मुख्य रूप से केंद्र और राज्यों के संबंध और समन्वय के लिए काम करती है. दोनों के बीच आम सहमति बनाना इसका मुख्य उद्देश्य होता है. इसलिए भी सीसीपीए की बैठक अहम मानी जा रही है. 


यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर अमेरिका की टिप्पणी, 'पूरी दुनिया की नजर...'


बेहद महत्वपूर्ण होती है सीसीपीए की बैठक 

सीसीपीए की बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि इसमें ऐसे मुद्दों पर चर्चा और फैसले लिए जाते हैं जिनका असर बेहद दूरगामी होता है. इस बैठक में आर्थिक नीतियों पर चर्चा होती है जिनका असर राजनीतिक भी हो सकता है. साथ ही, सुरक्षा की चुनौतियों और उसकी तैयारी के साथ विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होती है. बैठक में उन मुद्दों पर चर्चा होती है, जिनका असर भारत की वैश्विक छवि, विदेश नीति और आर्थिक व्यवस्था पर लंबे समय के लिए असर डालने वाले और दिशा दिखाने वाले हो सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
PM Modi In action mode held 3 important meetings in 2 hours now Pakistan is in trouble pahalgam terror attack 
Short Title
PM Modi Meeting: एक्शन मोड में PM Modi ने 2 घंटे में की 3 अहम बैठक, पाकिस्तान की
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi chairs meeting
Caption

पीएम मोदी ने की अहम बैठक 

Date updated
Date published
Home Title

PM Modi Meeting: एक्शन मोड में PM Modi ने 2 घंटे में की 3 अहम बैठक, पाकिस्तान की अब खैर नहीं 
 

Word Count
424
Author Type
Author