जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी के लिहाज से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ टनल (Z Morh Tunnel) का उद्घाटन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने टनल का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास और कनेक्टिविटी के लिहाज से यह अहम परियोजना है. इस मौके पर प्रदेश के सीएम उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे.
घाटी (Kashmir) को प्रदेश के दूसरे हिस्से से जोड़ने के लिहाज से यह टनल बहुत अहम है. 6.5 किमी. लंबे टनल के खुलने से अब हर मौसम में श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग खुला रहेगा. इस टनल के निर्माण में लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इस टनल के बनने के बाद अब सोनमर्ग ही नहीं लद्दाख तक निर्बाध कनेक्टिविटी का सपना पूरा हो सकेगा.
Jammu & Kashmir: Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Z-Morh tunnel in Sonamarg.
— ANI (@ANI) January 13, 2025
(Source: DD/ANI) pic.twitter.com/NfAs22Aflk
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में पहला शाही स्नान कल, 13 अखाड़ों में सबसे पहले संगम में कौन उतरेगा?
सोनमर्ग में बढ़ेगा पर्यटन
कश्मीर घाटी की अर्थव्यवस्था के लिहाज से यह टनल बहुत महत्वपूर्ण है. अब हर मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी श्रीनगर से बनी रहेगी. इससे क्षेत्र के पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, कनेक्टिविटी बेहतर होने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा. इस टनल को बनाने की लागत 7,000 करोड़ के करीब है. टनल में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है.
टनल की वजह से ट्रैफिक प्रभावित न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. डेडिकेटेड एस्केप टनल के जरिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाया जाएगा. टनल के निर्माण की वजह से जो मलबा इकट्ठा हुआ है उसका इस्तेमाल सड़क किनारे की सुविधाओं को विस्तार देने के लिए किया गया है. मलबे की वजह से प्रदूषण न हो, इसका ध्यान रखा गया है.
यह भी पढ़ें: सीलमपुर से राहुल गांधी करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत, पार्टी में गुटबाजी के बीच कार्यकर्ताओं में कैसे भरेंगे जोश?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PM Modi ने किया जेड-मोड़ टनल का उद्घाटन
PM Modi ने दी कश्मीर को बड़ी सौगात, Z-Morh सुरंग के उद्घाटन से घाटी की बढ़ेगी रफ्तार