झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की 43 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर में एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि चुनाव के बाद झारखंड में बनने वाली बीजेपी-NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होऊंगा. उन्होंने कहा कि JMM-कांग्रेस ने आपके बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया.
पीएम मोदी ने कहा, 'झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस ने मिलकर आपका जल लूटा, जंगल लूटा, जमीन लूटी, बालू-गिट्टी लूटा, कोयला लूटा और आपके बच्चों की सरकारी नौकरी लूटकर अपने चहेतों को दे दी. जो लूटा गया वो सब आपके हक का था.' एससी-एसटी और ओबीसी की अधिक आबादी वाले राज्यों से कांग्रेस का सफाया हो गया है. अब वह उप-जातियों को हमारे खिलाफ खड़ा कर रही है.
#WATCH | In Deoghar, Jharkhand, PM Modi says, "I promise that I will visit Jharkhand again after the election results and attend the oath ceremony of the BJP-NDA govt here." pic.twitter.com/MZRpbvrOoy
— ANI (@ANI) November 13, 2024
राजीव गांधी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इरादे बहुत खतरनाक हैं. कांग्रेस के शहजादे की बातों से साफ हो गया कि वो एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. इनके पिताजी जब कांग्रेस के सर्वेसर्वा थे, तभी उन्होंने आरक्षण हटाने का ऐलान कर दिया था. लेकिन SC-ST और OBC की एकजुटता के कारण वे बुरी तरह चुनाव हार गए थे.
घुसपैठियों ने छीना रोजगार
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम की साजिश की वजह से इन घुसपैठियों के लिए रातों-रात पक्के कागज बनाए गए. आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और उनकी जमीन हथिया ली गई. इन घुसपैठियों ने आपसे आपका रोजगार छीन लिया और आपकी रोटी भी छीन ली.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'जंगल लूटा, जमीन लूटी और लूटा बालू-गिट्टी...' झारखंड में बोले PM मोदी, घुसपैठिये छीन रहे रोजगार