लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी शुक्रवार को कन्याकुमारी पहुंचे थे. पीएम की दो दिनों की ध्यान साधना पूरी हो गई है और अब दिल्ली रवाना हो चुके हैं. पीएम ने कन्याकुमारी से रवाना होने से पहले विवेकानंद प्रतिमा पर पीएम ने फूल चढ़ाए और कुछ देर तक समुद्र किनारे भी भ्रमण किया. चार जून को अब चुनाव नतीजे आने वाले हैं, जिससे पहले कई दिग्गज नेता समय निकालकर मंदिरों के चक्कर लगा रहे हैं.
45 घंटे की ध्यान साधना पर थे PM Modi
पीएम मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर साधना के लिए शुक्रवार को पहुंचे थे. 45 घंटो की साधना के दूसरे दिन की शुरुआत पीएन ने सूर्य पूजा के साथ की थी. इसके बाद दिन के करीब 1.30 बजे पीएम की साधना पूरी हुई. उन्होंने हाथों में जप माला लेकर मंदिर की परिक्रमा भी पूरी की और दिल्ली लौटने से पहले विवेकानंद की प्रतिमा पर फूल भी चढ़ाए.
यह भी पढ़ें: एक दिन में 16000 लोग रिटायर, इस राज्य में खड़ा हो गया इतना बड़ा संकट
ध्यान साधना के तहत सूर्य को दिया अर्ध्य
पीएम के साथ गए दल में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने दिन की शुरुआत सूर्य देव को नमस्कार करने के साथ की थी. उन्होंने समुद्र से एक छोटे से पारंपरिक बर्तन में जल लिया और अर्ध्य के रूप में इसे सूर्य देव को चढ़ाया. पीएम ने जप माला का भी प्रयोग किया, जो कि ध्यान साधना से जुड़ा एक अनुष्ठान है.
यह भी पढ़ें: 'डू नॉट लैंड इन बॉम्बे...' Indigo Chennai Mumbai फ्लाइट में Bomb Threat, खाली कराकर ली जा रही तलाशी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पीएम मोदी की दो दिनों की ध्यान साधना हुई पूरी, कन्याकुमारी से दिल्ली रवाना