पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने प्लेऑफ में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्च मेडल जीत लिया. भारत की इस जीत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने बधाई दी. पांच दशक से भी अधिक समय के बाद भारत ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता है.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘एक ऐसी उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी. उन्होंने लिखा, 'उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है. उन्होंने बहुत हिम्मत और लचीलापन दिखाया. उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, 'उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है. उन्होंने बहुत हिम्मत और लचीलापन दिखाया. खिलाड़ियों को बधाई. हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और यह उपलब्धि हमारे देश के युवाओं के बीच इस खेल को और भी लोकप्रिय बनाएगी.'

उन्होंने कहा, 'भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए Bronze Medal जीता. यह और भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा पदक है.'

भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 30वें और 33वें मिनट में गोल दागा. वहीं, स्पेन के लिए मार्क मिरालेस ने 18वें मिनट में गोल किया. इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कह दिया.


यह भी पढ़ें- वक्फ बिल को JPC में भेजने का प्रस्ताव, स्पीकर ओम बिरला बनाएंगे कमेटी  


गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, 'क्या शानदार प्रदर्शन. पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हमारी पुरुष हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई. आपका दमदार प्रदर्शन और बेहतरीन खेल भावना खेल के लिए एक नया जोश जगाएगी. आपकी उपलब्धि ने देश का गौरव बढ़ाया है. 

8 बार चैंपियन भारतीय हॉकी टीम
भारत ने 50 साल बाद ओलंपिक में लगातार दूसरी बार पदक जीता. इसके साथ ही ओलंपिक में 8 बार की चैंपियन भारतीय हॉकी टीम का यह 13वां पदक है. उन्होंने लिखा, 'भारतीय हॉकी के पुनरुत्थान के लिए टीम प्रशंसा की पात्र है. उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है. इस टीम द्वारा दिखाई गई निरंतरता, कौशल, एकजुटता और लड़ने की भावना हमारे युवाओं को प्रेरित करेगी. 'वेल डन' भारतीय हॉकी टीम.' 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
PM Modi congratulates Indian Hockey Team on their victory at Paris Olympics 2024
Short Title
'यह मेडल खास है...' ओलंपिक में हॉकी टीम की जीत पर PM मोदी ने दी बधाई
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Paris Olympics 2024
Caption

Paris Olympics 2024

Date updated
Date published
Home Title

'यह मेडल खास है...' ओलंपिक में हॉकी टीम की जीत पर PM मोदी ने दी बधाई
 

Word Count
389
Author Type
Author