डीएनए हिंदी: पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती है. उनका इस अस्पताल में किडनी का इलाज चल रहा है. वह पीएम मोदी के पिता दामोदर दास मोदी के चौथे नंबर के बेटे हैं. प्रह्लाद मोदी अहमदाबाद में व्यापारी है और उनकी यहां एक किराने की दुकान है. इसके अलावा उनका एक टायर का शोरूम भी है. पिछले साल ही प्रह्लाद मोदी का कर्नाटक में एक्सीडेंट हो गया था.
प्रह्लाद मोदी को किडनी से संबंधित गंभीर बीमारी थी जिसका इलाज चेन्नई के अस्पताल में किया जा रहा है. गौरतलब है कि वह जनता के हित से जुड़े मुद्दों पर केंद्र सरकार की आलोचना करते रहे हैं जिसके चलते वे आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
VIP नंबर की गाड़ी में चुरा लिए गमले, G20 सम्मेलन के लिए लाए गए थे फूल, वीडियो वायरल
गुजरात सरकार के फैसले का किया था विरोध
आपको बता दें कि गुजरात सरकार ने एक सितंबर 2022 को एक आदेश जारी कर ज़ोनल अफ़सरों को राशन की दुकानों के खुलने और बंद करने से जुड़े रिकॉर्ड रखने की ज़िम्मेदारी दी थी. इसका प्रह्लाद मोदी विरोध कर रहे थे. विरोध के बाद गुजरात सरकार ने इस आदेश को वापस ले लिया था.
यह भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड: विधानसभा में योगी आदित्यनाथ की ललकार, 'माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा'
पीएम मोदी से नहीं कोई विरोध
पीएम मोदी के भाई ने कहा था कि उनका पीएम मोदी से कोई संपर्क नहीं है. इसलिए वो सड़क पर रहकर लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्होंने पीएम को कभी सीधे तौर पर इसके लिए नहीं बोला है. पिछले साल कर्नाटक के मैसूर में वह एक हादसे का शिकार होने के बाद भी चर्चा में आए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चेन्नई के अस्पताल में भर्ती PM Modi के भाई प्रह्लाद मोदी, गंभीर बीमारी का चल रहा इलाज