ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पहली बार संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में भारत के सामर्थ्य और संयम को दुनिया ने देखा. मैं भारतीय सेनाओं की वीरता और पराक्रम को सलाम करता हूं. जिसने आतंकियों को उसके घर में घुसकर अंजाम तक पहुंचाया. ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर हमले करने की कोशिश जिसे भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि हमने इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान को समझा दिया है कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकता है. अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और आतंकवाद पर होगी.
पीएम मोदी का लाइव संबोधन
पीएम मोदी ने कहा, 'हमने आतंकियों को मिट्ठी में मिलाने के लिए देश की सेनाओं को पूरी छूट दी थी. इस ऑपरेशन के बाद आतंकी जान चुके हैं कि भारत की देश के बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या हो सकता है. भारतीय सेना की इस स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. आतंक के आका सैंकड़ों सालों से पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे. लेकिन इस हमले के बाद छिपते फिरेंगे.
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आतंकियों ने सपने में नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. लेकिन जब देश एकजुट होता है. राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले किए जाते हैं. जब पाकिस्तान में आतंकियों के अड्डों पर भारत की मिसाइलों और ड्रोन्स ने हमला बोला तो इससे इनकी इमारतें ही नष्ट नहीं हुई, बल्कि हौसला भी खत्म कर दिया.'
भारत का इस कार्रवाई से पाकिस्तान घौर निराशा में गिर गया और वह बौखलाहट में भारतीय सीमाओं पर हमला करने लगा. उसने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. आम नागरिकों पर हमला किया. इससे वह एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हो गया कि वह आतंकी समर्थक है.
'ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं'
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है. ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है. ऑपरेशन सिंदूर, न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. 6 मई की देर रात 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है.
100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव लगभग शांत हो गया है. भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकियों को ठिकानों को नेस्तानाबूद किया और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. जिसके बाद दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर सैन्य युद्ध देखने को मिला. 7 मई से 10 मई तक चली सैन्य गतिविधियां के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित किया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

PM Modi Speech Nation
Operation Sindoor: 'PAK से बात होगी तो PoK और आतंकवाद पर...', पीएम मोदी की पाकिस्तान को सख्त चेतावनी