PM Kisan 16th Installment 2024: देश के करोड़ों किसानों के लिए आज बड़ा तोहफा मिलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शाम साढ़े चार बजे पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत 16वीं किस्त जारी करेंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र के यवतमाल से 21,000 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे. इस स्कीम के लाभार्थियों को साल में तीन बार यानी हर 4 महीने में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.

पीएम मोदी महाराष्ट्र के यवतमाल में करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त भी जारी करेंगे और किसानों के खातों में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे. जिससे 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम हस्तांतरित की जाएगी.

यवतमाल में पीएम मोदी लगभग 3,800 करोड़ रुपये की 'नमो शेतकरी महासम्मान निधि' की दूसरी और तीसरी किस्त भी वितरित करेंगे. इससे पूरे महाराष्ट्र में लगभग 88 लाख किसान लाभान्वित होंगे. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की अतिरिक्त राशि मिलती है. प्रधानमंत्री पूरे महाराष्ट्र में 5.5 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को 825 करोड़ रुपये का ‘रिवॉल्विंग फंड’ वितरित करेंगे. यह राशि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई निधि के अतिरिक्त है.


यह भी पढ़ें- कौन हैं Vikramaditya Singh जिन्होंने सुक्खू कैबिनेट से दिया इस्तीफा



PM Kisan Scheme कब हुई शुरू
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2019 में की थी. इस योजना तहत किसानों के खाते में प्रति वर्ष छह हजार रुपये सरकार की तरफ से डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं. किसान अपना नाम चेक करने के लिए इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.

pmkisan.gov.in: Beneficiary कैसे नाम करें चेक

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • साइट के होम पेज पर राइट साइड में Farmers Corner का विकल्प दिखेगा.
  • Farmers Corner पर क्लिक करने के बाद सेक्शन में Beneficiary List पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा.
  • सामने Get Report दिखाई देगा. उस पर क्लिक करने के बाद की लिस्ट आ जाएगी. जिसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pm kisan samman nidhi yojana 2024 16th installment released 28 February pm narendra modi check beneficiary
Short Title
PM किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त आज होगी जारी, जानें कितना आएगा पैसा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Kisan Yojana 15 Instalment
Caption

PM Kisan Yojana 15 Instalment

Date updated
Date published
Home Title

PM किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त आज होगी जारी, जानें कितना आएगा पैसा
 

Word Count
411
Author Type
Author