यात्री को ट्रेन पर बैठाने के लिए परिवार का कोई न कोई सदस्य अक्सर ही रेलवे स्टेशन तक जाता है. ऐसे में उन्हें प्लेटफार्म टिकट खरीदना होता है. कई बार लोग लाइन में खड़े होकर घंटो प्लेटफार्म टिकट लेने का इंतज़ार करते है. इस दौरान उन्हें कई तरह की समस्या का भी सामना करना पड़ता है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये तो सबको पता है कि ऐसे में लोगों को समस्या तो होती ही है लेकिन इस समस्या से कैसे बचा जा सकता है. चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप आसानी से प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते हैं...
अगर आपको प्लेटफार्म टिकट ऑनलाइन माध्यम से चाहिए तो इसके लिए आपको रेलवे का UTS एप डाउनलोड करना होगा. UTS एप के जरिये आप आसानी से प्लेटफॉर्म टिकट बिना लाइन में लगे घर बैठे ही पा सकेंगे. इस मोबाइल ऐप के जरिए आप बिना किसी झंझट के और लंबी लाइन में लगे बिना ही जनरल कोच के लिए भी टिकट ले सकते हैं. रेलवे का UTS एप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मौजूद है, इस एप को सेंटर फॉर रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम (CRIS) ने यात्रियों की सुविधा के लिए डेवलप किया है.
इसे भी पढ़ें- 'मैं झुकूंगा नहीं', पुष्पा बने अरविंद केजरीवाल बोले- BJP में मिलाने की हुई कोशिश
जानिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग का तरीका
UTS एप से प्लेटफॉर्म टिकट पाने के लिए इसे डाउनलोड करने के बाद आप इसमें लॉगिन कर लें. जहां लॉगिन करने के बाद आपको कई तरह के टैब दिखाई देंगे. इसमें से आपको प्लेटफार्म टिकट पाने के लिए क्विक बुकिंग सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद 'Book Ticket' पर क्लिक करें. पेमेंट के लिए आप वॉलेट, यूपीआई या नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड जैसे ऑप्शन भी चुन सकते हैं. पेमेंट करने के बाद आपको अपना टिकट मिल जाएगा. इसके साथ ही इसके जरिये आप टिकट को पेपरलेस भी पा सकते हैं, इसे उपयोग करना काफी आसान है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्लेटफार्म टिकट के लिए नहीं लगाएंगे लाइन, जान लीजिए स्टेप बाई स्टेप ऑनलाइन टिकट बुकिंग का तरीका