यूपी के पीलीभीत जनपद से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. ये हादसा इतना भयानक था कि एक्सीडेंट का शिकार हुई कार के चीथड़े उड़ गए. हादसे का शिकार हुए लोगों में 6 की मौत हो चुकी है, वहीं 5 लोग अभी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस का हादसे की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पुहंच कर सभी घायलों अस्पताल भेज दिया है.
पेड़ से टकराई और खाई में जा गिरी कार
दरअसल उत्तराखंड के खटीमा से पीलीभीत शादी की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने आए दुल्हन पक्ष के 11 लोग वापस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए. ये हादसा पीलीभीत जनपद के टनकपुर हाईवे के न्यूरिया कस्बे के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई और फिर खाई में गिर गई.
ये भी पढ़ें- ट्रेन में ये सीट ना मिले, बंदे ने जाहिर किया अपना दर्द, Video पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज
घायलों को बरेली हायर सेंटर किया रेफर
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों और शवों को कार से बाहर निकवाया. घायलों की स्थित नाजुक होने की वजह से उन्हें बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. उत्तराखंड के खटीमा जिले की रहने वाली एक युवती की शादी पीलीभीत के चंदोई कस्बे में हुई थी. इसी शादी की रिशेप्शन पार्टी में ये लोग पीलीभीत आए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pilibhit Road accident
UP: मातम में बदली शादी की खुशियां, खाई में गिरी बारातियों की कार, 6 की मौत और 5 घायल