Valentine Week Special: बीते 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. प्यार करने वाले जोड़े के लिए वैलेंटाइन वीक के सभी दिन बेहद खास होते हैं. इस मौके आज हम आपको बिहार के अमृत और फिलीपींस की शार्लीन की प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं. ये वैलेंटाइन वीक इन दोनों के लिए बेहद खास रहा है. क्योकिं इन्होंने हाल ही में शादी रचाई हैं. प्यार के इस सप्ताह में शादी रचाना किसी खास मूमेंट से कम नहीं हैं. इस मौके पर दोनों कपल्स एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.
परिवार के लोग इस शादी से काफी खुश
अमृत मोतिहारी के चकिया प्रखंड के चिंतामनपुर के रहने वाले हैं. दोनों के परिवार की रजामंदी से मोतिहारी में धूमधाम से शादी हुई. ये दोनो पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में थे. इस शादी को लेकर अमृत के भाई पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि "भारतीय संस्कृति की महानता से प्रभावित होकर फिलीपींस की शार्लीन ने उसके भाई के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी करने के लिए अपने परिवार के साथ चंपारण आई. दोनों परिवारों के आपसी सहमति से अमित और शार्लीन की शादी हुई है. इस शादी से परिवार के लोग भी काफी खुश हैं."
यह भी पढ़ें - अब महाराष्ट्र में केवल इंटर-रिलीजन शादी पर नजर रखेगी यह कमेटी, जाने क्यों हुआ संशोधन
कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात
ये दोनों कपल्स होटल इंडस्ट्री में काम करते हैं. ये दोनों दुबई के होटल हिल्टन में ऑर्गनाइजर मैनेजर के पद पर कार्यरत है. दोनों के बीच यहीं से प्यार की शुरूआत हुई. करीब डेढ़ साल बाद दोनों अमृत ने शार्लीन के सामने अपने प्यार का इजहार किया. शार्लिन ने हा कर दी और दोनों अपने-अपने परिवार को मनाने में लग गए. परिवार के मानते ही दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी रचाई. हालांकि की बीच अमृत के पिता जी का निधन हो गया जिसकी वजह से शादी कुछ दिनों के लिए टालनी पड़ी थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

VALENTINE WEEK
Valentine Week Special: दुबई का प्यार भारत में कैसे हुआ मुकम्मल, Valentine Week में पढ़े दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी