लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों के लोक-लुभाने वादे शुरू हो गए हैं. चुनाव जीतने के लिए पार्टियां बड़े-बड़े वादे करने लगी हैं. इस बीच तमिलनाडु के सत्ताधारी पार्टी द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) ने अपना मैनिफेस्टो जारी किया है. जिसमें नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को निरस्त करने से लेकर पेट्रोल-डीजल के दाम करने की घोषणा की गई है.

डीएमके ने अपने घोषणापत्र ने कहा कि अगर उनकी पार्टी ज्यादा सीटों जीतती हैं तो तमिलनाडु में पेट्रोल-डीजल के दाम इतने कम किए जाएंगे, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. सत्ताधारी पार्टी ने कहा कि हम राज्य में पेट्रोल के दाम 75 रुपये और डीजल 65 रुपये प्रति लीटर कर देंगे. इसका मतलब है कि पेट्रोल की कीमत में लगभग 25 रुपये और डीजल पर 27 रुपये की कटौती की जाएगी.

चेन्नई में क्या रेट है Petrol-Diesel? 
DMK का यह चुनावी घोषणा पत्र देखकर हर कोई हैरान है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में इस समय पेट्रोल 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. अगर चुनाव अधिक सीटें आने के बाद सत्ताधारी दल इस वादे को पूरा कर देता है तो राज्य की जनता को बड़ा फायदा होगा.

विपक्षी INDIA ब्लॉक में शामिल डीएमके के घोषणापत्र में किए गए अन्य महत्वपूर्ण वादों में जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना और वहां चुनाव कराना, नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द करना और राज्यपालों को कानून कार्रवाई से छूट प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 361 को रद्द करना शामिल हैं. द्रमुक ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की सरकार बनने पर एमएस स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को अपनाया जाएगा.

DMK के Manifesto क्या-क्या किए गए वादे?

  • अग्निपथ योजना करेंगे वापस. भारतीय सशस्त्र बलों में फिर से स्थायी भर्ती सेवा शुरू करेंगे. 
  • जाति आधारित जनगणना और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की गिनती समेत जनगणना केंद्र सरकार हर 5 साल में कराई जाएगी. 
  • INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो संसद और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण तत्काल लागू करेंगे.
  • समान नागरिक संहिता (UCC) को कड़ाई से रोका जाएगा. सीएए 2019 को निरस्त करेंगे.
  • मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के जीवन में सुधार के लिए सच्चर समिति की सिफारिशों को लागू करेंगे. 
  • अखिल भारतीय स्तर पर अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण लागू होगा.
  • राज्य में सभी महिलाओं के लिए 1000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.
  • DMK ने नीट परीक्षा से तमिलनाडु को अलग करने और राष्ट्रीय राजमार्गों से टोल बूथ पूरी तरह हटाने का भी वादा किया है.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Petrol and diesel prices will reduce in Tamil Nadu DMK promises in manifesto lok sabha election 2024
Short Title
Petrol-Diesel को लेकर बड़ी घोषणा, इस राज्य में तेल के दाम 75 रुपये करने का वादा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diesel Petrol Price
Caption

Diesel Petrol Price

Date updated
Date published
Home Title

Petrol-Diesel को लेकर बड़ी घोषणा, इस राज्य में तेल के दाम 75 रुपये करने का वादा
 

Word Count
455
Author Type
Author