पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ऐलान है कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. उनके इस फैसले से I.N.D.I.A गठबंधन को झटका लगा है. महबूबा मुफ्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया गठबंधन से अलग होने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी को हराने के लिए साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के रवैये से उन्हें निराशा हुई और उन्होंने गठबंधन से अलग होने का फैसला लिया है.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारा बड़ा मकसद है और हम सबको मुसीबत का एक साथ मुकाबला करना है. इसके साथ उन्होंने जम्मू-कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का जिक्र कहा कि फारूख साहब ने पीडीपी के लिए कह दिया कि अलायंस का हिस्सा नहीं है. हम साथ रहने के लिए कुर्बानी देते लेकिन हमारी छोटी सी बात पर असहमति थी. मैं तो फाइटर हूं. उन्होंने यह इशारा किया कि I.N.D.I.A गठबंधन के लिए अभी रास्ता खुला हुआ है.
ये भी पढ़ें: Loksabha Elections 2024 के लिए AAP का नारा, 'संसद में भी केजरीवाल', दिल्ली से शुरू हुआ चुनावी अभियान
कांग्रेस पर क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से जो भी फैसला आया है लेकिन मैं कांग्रेस को विश्वास में लेकर जल्दी अपना फैसला लेकर आउंगी. 5 साल से जिस एकता को बरकरार रखा, आज उसे बिखरते भुये हुए देखकर दुःख हो रहा. मुझे मेरे कार्यकर्ताओं पर यकीन है. वो पीडीपी को नयी ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे. इस दौरान उन्होंने महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को कैदखाना बनाकर रख दिया गया है. जिसके खिलाफ लड़ाई लड़नी है.
ये भी पढ़ें: Nobel Prize विजेता कैलाश सत्यार्थी के गुनहगार दोषी करार, 20 साल बाद मिला न्याय, जानिए पूरा मामला
PM नरेंद्र मोदी की कश्मीर यात्रा पर बोला था हमला
महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर यात्रा को लेकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि यह देखना निराशाजनक है कि कर्मचारियों को एक सुंदर तस्वीर पेश करने के लिए जबरन लामबंद किया जा रहा है कि 2019 के बाद सब कुछ ठीक है. यहां के लोग अपने सामूहिक अशक्तीकरण और अपमान का जश्न मना रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि यह दृश्य जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के चरम पर अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह जैसे पूर्व प्रधानमंत्रियों की पिछली यात्राओं के विपरीत था. जब आम लोग उनके कार्यक्रम स्थलों पर बहुत उत्साह से उमड़ पड़ते थे और दिल में एक उम्मीद लेकर लौटते थे.
पीडीपी पर उमर अब्दुल्ला ने कही यह बात
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी पर जमकर हमला बोला. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैंने आपको पहले ही बताया था कि जो पार्टी नंबर 3 पर है, उसे सीट मांगने का कोई अधिकार नहीं है. आज PDP के साथ कितने लोग हैं, जो उसे तीसरे स्थान पर ले आए? अगर मुझे INDIA गठबंधन में शामिल होने से पहले बताया गया होता कि हमें गठबंधन के किसी अन्य सदस्य के लिए खुद को कमजोर करना होगा, तो मैं कभी भी INDIA गठबंधन में शामिल नहीं होता
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
जम्मू-कश्मीर में टूटा I.N.D.I.A गठबंधन, महबूबा बोलीं 'अकेले चुनाव लड़ेगी PDP'