डीएनए हिंदी: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया है कि यह पार्टी चुनाव आयोग को बर्बाद कर रही है. उन्होंने कहा है कि अब चुनाव आयोग एक स्वतंत्र निकाय नहीं रहा है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग अब बीजेपी का विस्तार बन गया है. उनका इशारा था कि यह संस्था अब शाखा बन गई है.
महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'BJP उससे जो कुछ कहेगी, वह वही करेगा. चुनाव आयोग को इस हद तक कमजोर कर दिया गया है कि वह स्वतंत्र निकाय नहीं रहा, जिसपर देश को गर्व था. हमारे चुनाव आयुक्तों को चुनाव कराने में विशेषज्ञ सलाह के लिए अन्य देश आमंत्रित करते थे.'
Congress Manifesto: नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदल देगी कांग्रेस, चुनावी घोषणापत्र में क्या-क्या है खास?
'मुस्लिमों को खुलेआम धमकी लेकिन चुप चुनाव आयोग'
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी द्वारा कानूनों का उल्लंघन करने के बाद भी चुनाव आयोग उसके खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहा. हिमाचल प्रदेश में भाजपा नेतृत्व ने धार्मिक आधार पर चुनाव प्रचार किया. मुसलमानों को खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन चुनाव आयोग मूक दर्शक बना हुआ है.
'BJP के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग'
महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मैं कैसे कह सकती हूं कि जम्मू कश्मीर में कब चुनाव होंगे. वह चुनाव आयोग तय करेगा और जब BJP आयोग से कहेगी तब वह चुनाव की घोषणा करेगा.'
Gujarat Elections के लिए बीजेपी ने जारी की 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अब तक 166 का ऐलान
'सरकार रोक रही कश्मीरियों का वेतन'
महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मौजूदा सरकार सबकुछ पलटना चाहती है. कश्मीरी पंडितों को देखिए जो पिछले कई महीनों से जम्मू में डेरा डाले हुए हैं. वे मांग कर रहे हैं कि जब तक कश्मीर में स्थिति सुधर नहीं जाती है, तब तक उन्हें जम्मू भेज दिया. लेकिन सरकार कभी उनका वेतन रोक रही है तो कभी राशन.'
Gujarat Elections: AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भरा नामांकन, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़
'BJP को चुनाव आयोग की नहीं है परवाह'
PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीडीपी अध्यक्ष ने दावा किया कि BJP चुनाव की खातिर कश्मीरी पंडितों की पीड़ा का फायदा उठा रही है. उन्होंने कहा कि उसे किसी की परवाह नहीं है, चाहे कश्मीरी पंडित हो या कोई और. वह बस चुनाव जीतना चाहती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'BJP को नहीं है कश्मीरी पंडितों की परवाह, इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग'