डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की राजनीति में एक समय जिन संजय राउत (Sanjay Raut) का सिक्का चलता था वे आज ED की गिरफ्त में हैं और उनके तेवर भी नर्म पड़ गए हैं. 1,000 करोड़ के पात्रा चाल घाटाले (Patra Chawl Scam) में प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत के घर पर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया और अब वे ईडी के प्रश्नों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं. सख्त तेवर वाले संजय राउत अब नर्म पड़ गए हैं और ईडी के 19 सवालों का उनके पास कोई ठोस जवाब नहीं है. 

संजय राउत ने ईडी के सामने यह स्वीकार कर लिया है कि वे प्रवीण राउत को जानते हैं जो कि इस घोटाले के मुख्य आरोपी माना जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के माध्यम से साल 2012-13 में उनकी मुलाकात हुई थी.  वहीं ईडी का कहना है कि वे काफी पहले से प्रवीण राउत को जानते हैं. घोटाले से जुड़े सवालों पर संजय राउत ने सीधे तौर पर चुप्पी साध ली और उन्होंने प्रवीण राउत के बिजनेस से लेकर अलीबाग के बिजनेस को लेकर अनभिज्ञ होने का दावा किया है. 

प्रवीण राउत से लिए थे पैसे? 

संजय राउत ने अलीबाग में जमीन खरीदने की बात स्वीकारी है लेकिन प्रवीण राउत से किसी भी तरह के पैसे लेने पर चुप्पी साध ली थी.  वे अपनी पत्नी के अकाउंट में कैश पैसे डालने का भी कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए हैं.  संजय राउत ने प्रवीण राउत से दो लाख रुपये प्रतिमाह लेने की बात भी खारिज कर दी है लेकिन असल में इन प्रश्नों के जवाबों से ईडी के अधिकारी तनिक भी संतुष्ट नहीं हैं.

Tiranga: PM नरेंद्र मोदी की अपील के बाद राहुल गांधी और महबूबा मुफ्ती ने भी बदली डीपी लेकिन...

पत्नी के सवालों पर चुप्पी

ईडी के स्वाप्ना पाटकर से जुड़े सवालों का भी संजय राउत कुछ सटीक जवाब नहीं दे पाए हैं. उन्होंने बताया है कि अवनी इन्फ्रास्ट्रक्चर उनकी पत्नी वर्षा राउत के नाम पर है जिसमें माधुरी राउत पार्टनर भी हैं जो कि प्रवीण राउत की पत्नी है. इसके अलावा अवनी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मिले पैसों के बारे में भी उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है.

Congress को बहुत बड़ा झटका! कुलदीप बिश्नोई ने दिया विधायकी से इस्तीफा, थामेंगे BJP का दामन

खामोश हो गए Sanjay Raut

आपको बता दें कि ईडी के सामने Patra Chawl Scam को लेकर सीधे तौर पर संजय राउत कोई सटीक जवाब नहीं दे पा रहे हैं और गोल-मोल बातें कर रहे हैं. इसके अलावा संजय राउत ईडी के ही सवालों में फंसते नजर आ रहे हैं जो कि उनके तेवरों के विपरीत है. राउत गिरफ्तारी के वक्त मुखरता से अपनी बेगुनाही के दावे कर रहे थे लेकिन अब जब उनके सामने घोटाले से जुड़े प्रश्न रखे गए हैं तो झुकूंगा नहीं कहने वाले संजय राउत खामोश हो गए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Patra Chawl Scam: Said 'I will not bow down' earlier but Sanjay Raut became 'silent' in front ED
Short Title
पहले कहा था 'झुकूंगा नहीं' लेकिन ED के सामने 'खामोश' हो गए संजय राउत
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Patra Chawl Scam: Said 'I will not bow down' earlier but Sanjay Raut became 'silent' in front of ED
Date updated
Date published
Home Title

पहले कहा था 'झुकूंगा नहीं' लेकिन ED के सामने 'खामोश' हो गए संजय राउत