Patna News: पटना के पटेल नगर स्थित एक शेल्टर होम में 2 लड़कियों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, इन लड़कियों की तबीयत अचानक खिचड़ी खाने के बाद बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें PMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर 11 अन्य लड़कियों का इलाज चल रहा है, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार इन सभी की हालत अब कंट्रोल में है और वह खतरे से बाहर हैं. शेल्टर होम में अभी भी 44 लड़कियां मौजूद हैं.

PMCH के उपाधीक्षक, डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि 13 बच्चियों को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई. इन दोनों लड़कियों की पहचान मोहिनी और गीता कुमारी के रूप में हुई है. डॉक्टरों के अनुसार, बाकी 11 लड़कियों की हालत अब ठीक है और वे खतरे से बाहर हैं.

क्या है तबियत खराब होने का कारण?
इस मामले की शुरुआत में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सटीक कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चियों को उल्टी और लूज मोशन की समस्या हुई थी, जिससे उनका इलाज किया गया. PMCH के उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि किस कारण से बच्चियां बीमार पड़ीं, क्योंकि जांच चल रही है.

जांच में यह सामने आया कि शेल्टर होम में बच्चियों ने खिचड़ी खाई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें उल्टी और लूज मोशन की समस्या हुई, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.


ये भी पढ़ें- Manipur News: रेप कर महिला के शरीर में ठोंकी कीलें, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर भी दरिंदगी देख कांपे


जांच के लिए कमेटी का गठन
पटना के सचिवालय SDPO-2 साकेत कुमार ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पहली बच्ची की मौत 7 नवंबर को हुई, जबकि दूसरी बच्ची की मौत 10 नवंबर को हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना जिलाधिकारी ने जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. इस दौरान फूड इंस्पेक्टर ने शेल्टर होम के पानी और खाने का सैंपल लिया है. इसके अलावा, एक डॉक्टर और 2 एएनएम को आसरा गृह में प्रतिनियुक्त किया गया है, जो 17 तारीख तक अपनी सेवाएं देंगे. साथ ही, 24 घंटे के लिए एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
patna patel nagar shelter home girls after eating bad food 2 died and 11 admitted hospital
Short Title
पटना शेल्टर होम में खराब खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Patna News
Date updated
Date published
Home Title

पटना शेल्टर होम में खराब खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, 2 की मौत,  11 अस्पताल में भर्ती 

Word Count
409
Author Type
Author
SNIPS Summary
Patna News: बिहार के पटना के एक शेल्टर होम में दो लड़कियों की मौत हो गई और 11 लड़कियां बीमार हैं. लड़कियों के मौत और तबीयत खराब होने का कारण वहां का खराब खाना बताया जा रहा है.