पंजाब के जालंधर स्थित ताजपुर चर्च के पादरी बजिंदर सिंह का एक महिला और युवक के साथ मारपीट करने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में पादरी एक महिला पर किताब फेंकते और उसके मुंह पर थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो फरवरी 2025 का बताया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, यह पहला मामला नहीं है, जब स्वयंभू ईसाई पादरी बजिंदर सिंह किसी विवाद में फंसे हैं. वो पहले ही यौन उत्पीड़न मामले में घिरे हुए हैं.

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पादरी बजिंदर सिंह ऑफिस में कुछ लोगों से बात कर रहे हैं. तभी अचानक उन्हें गुस्सा आता है और सामने सोफे पर बैठे एक शख्स पर पेन फेंककर मारते हैं. पेन जब उस युवक को नहीं लगता तो उठकर बैग फैंककर मारते हैं. इतने में भी गुस्सा शांत नहीं होता तो युवक के गाल पर थप्पड़ ही थप्पड़ जड़ देते हैं. 

वीडियो में महिला के गाल पर जड़ा थप्पड़

पादरी इसके बाद फिर अपनी कुर्सी पर जाकर बैठ जाते हैं. थोड़ी देर कुछ बाते होती हैं, लेकिन इस बार उनका गुस्सा एक महिला पर निकलता है. वह महिला पर एक किताब फेंककर मारते हैं. फिर उठकर उस महिला को कुर्सी से खींचते हुए एक गाल पर भी थप्पड़ मार देते हैं. महिला अपने बच्चे को लेकर आई थी.

इस घटना के बाद महिला और पादरी के बीत तीखी बहस भी होती है. मौके पर मौजूद लोग दोनों ने अलग-अलग करने की कोशिश करते हैं. वीडियो फुटेज में पादरी बजिंदर सिंह का आक्रोश साफ देखा जा सकता है. फिलहाल पादरी और पुलिस की तरफ से इस वीडियो पर कोई बयान सामने नहीं आया है. लोग एक्शन लेने की बात कर रहे हैं.

पादरी बजिंदर सिंह का विवादों से नाता रहा है. उनके खिलाफ पंजाब के कई शहरों में मामले दर्ज हैं. हालही में कपूरथला में एक 22 साल की लड़की ने पादरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. कपूरथला पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 354-ए, 354-डी और 506 के तहत मामला दर्ज किया था. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अभी तक बजिंदर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Pastor Bajinder Singh slapped woman video viral in Punjab Jalandhar Tajpur church priest beats up a young man
Short Title
VIDEO: किताब फेंक कर मारी, मुंह जड़ा थप्पड़... पादरी बजिंदर सिंह ने महिला और एक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pastor Bajinder Singh slapped a woman
Caption

Pastor Bajinder Singh slapped a woman

Date updated
Date published
Home Title

VIDEO: किताब फेंककर मारी, मुंह पर जड़ा थप्पड़... पादरी बजिंदर सिंह ने महिला और एक युवक के साथ की मारपीट

Word Count
430
Author Type
Author