डीएनए हिंदी: दिल्ली से चेन्नई जा रही इंडिगो (IndiGo) के विमान में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक यात्री फ्लाइट के इमरजेंसी दरवाजे को खोलने की कोशिश करना लगा. गनीमत यह रही है कि समय पर फ्लाइट के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया. यात्री की पहचान मणिकंदन के रूप में हुई है और उसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना बीती 8 जुलाई की है. इंडिगो की फ्लाइट 6E 6341 दिल्ली से चेन्नई जा रही थी. बीच आसमान में अचानक एक यात्री अपनी सीट से उठा और इमरजेंसी गेट को खोलने का प्रयास करने लगा. उसने इमरजेंसी गेट का कवर खोल दिया. यह देखकर फ्लाइट में बैठे यात्री सहम गए. क्रू मेंबर ने तुरंत यात्री को पकड़ लिया और कवर को लगा दिया.

आरोपी यात्री के खिलाफ FIR दर्ज
चेन्नई में फ्लाइट के लैंडिंग के बाद आरोपी यात्री को सीआईएसएफ अधिकारियों को सौंप दिया गया. इस हरकत के लिए यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यात्री ने यह हरकत क्यों कि इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है. सुरक्षाकर्मी मणिकंदन से पूछताछ कर रहे हैं.

फ्लाइट में यात्री की हार्ट अटैक से मौत
वहीं, दूसरी तरफ इंडिगो की ही फ्लाइट में  एक यात्री को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. विमान ने जबलपुर से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. अधिकारियों ने बताया कि घटना फ्लाइट के उड़ान भरने के तुरंत बाद हुई और उसे वापस जबलपुर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, मृतक यात्री की पहचान राजेंद्र फ्रेंकलिन के रूप में हुई है. 

फ्लाइट के उड़ान भरते ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद फ्लाइट वापस जबलपुर लौट आई. स्थानीय पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है.

Url Title
Passenger tried to open emergency gate in Indigo flight from Delhi to Chennai
Short Title
IndiGo फ्लाइट में एक यात्री की हरकत से मची अफरा तफरी, दिल्ली से भरी थी उड़ान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IndiGo airline.
Date updated
Date published
Home Title

IndiGo फ्लाइट में एक यात्री की हरकत से मची अफरा तफरी, दिल्ली से भरी थी उड़ान 
 

Word Count
319