डीएनए हिंदी: मई में स्पाइसजेट (SpiceJet) की फ्लाइट में टर्बुलेंस के कारण एक यात्री की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. वहीं 26 सितंबर को इस यात्री की मौत हो गई थी और वह करीब एक महीने पर वेंटिलेटर था. इस मामले में अब स्पाइसजेट ने बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा है कि मई में अशांति के कारण घायल हुए 48 वर्षीय एक यात्री की पिछले महीने मौत हो गई थी.
कंपनी ने बताया है कि शख्स की पहचान अकबर अंसारी है जो मुंबई से दुर्गापुर जा रहा था. कंपनी ने कहा कि उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं और 26 सितंबर को निधन से पहले एक महीने तक वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. जानकारी के मुताबिक घटना 1 मई को हुई थी. लैंडिंग के दौरान मुंबई-दुर्गापुर फ्लाइट भीषण तूफान की चपेट में आ गई जिसमें 14 लोग घायल हो गए थे.
किश्तवाड़ के हाइड्रो प्रोजेक्ट में हुआ भूस्खलन, 4 की मौत कई घायल
जानकारी में मुताबिक रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण सदमे में सेप्सिस से अंसारी की मौत हो गई. भारत में यह केवल दूसरी बार है जब टर्ब्यूलेंस की चोटों के कारण मौत हुई है. आपको बता दें कि 1980 में पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में गंभीर अशांति के कारण इंडियन एयरलाइंस की एक उड़ान में दो लोगों की मौत हो गई है.
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि उसने यात्री को हर संभव सहायता प्रदान की और अस्पताल के खर्चों का भुगतान किया. इसमें कहा गया है कि यह नियमों के अनुसार मुआवजा देगा. एक अन्य यात्री के सिर में चोट आई थी लेकिन उसे छुट्टी दे दी गई. अकबर अंसारी के भाई ने बताया कि झटका लगने पर पीड़ित बगल वाली जगह पर बैठे थे.
TRS विधायकों की सौदेबाजी, AAP के निशाने पर अमित शाह, एक ऑडियो क्लिप पर क्यों घिरी BJP?
मृतक यात्री के भाई ने दावा किया कि अंसारी की सीट बेल्ट टूट गई थी. उसने और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन प्रयास व्यर्थ गए. वह बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं बाद में उन्हें रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर का पता चला. जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट ने कहा कि चालक दल ने सीट बेल्ट के संबंध में कई बार चेतावनी कीं थी लेकिन कई लोगों ने इस सलाह पर ध्यान नहीं दिया जिससे उन्हें चोटें आईं हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SpiceJet की फ्लाइट में टर्बुलेंस के कारण हुई यात्री की मौत, एयरलाइन कंपनी ने दी सफाई