डीएनए हिंदी: लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही 29 दिसंबर तक प्रस्तावित थी. तय समय से पहले ही संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है.
इस कमेटी ने लिया शीतकालीन सत्र कम करने का फैसला
शीतकालीन सत्र को तय समय से पहले ही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित करने का फैसला लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha) की अध्यक्षता में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (Business Advisory Committee) ने लिया. इसमें सरकार और सभी दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमती दी है.
97 प्रतिशत हुआ काम
वहीं लोकसभा को स्थगित करने से पहले ही अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन के कामकाज की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शीतकालीन में लोकसभा का करीब 97 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है. सदन में कुल 62 घंटे, 42 मिनट की 13 बैठकें हुई. लोकसभा सदन 7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलनी थी, लेकिन इसे शुक्रवार को ही अनिश्चितकालीन के स्थगित कर दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Parliament Winter Session 2022: लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 29 दिसंबर तक थी प्रस्तावित