डीएनए हिंदी: संसद का विशेष सत्र तय समय से एक दिन पहले ही खत्म हो गया. 18 सितंबर से शुरू हुआ यह सत्र 22 सितंबर तक चलना था. लेकिन राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. सत्र शुरू होने से पहले कई कयास लगाए जा रहे थे. इनमें देश का नाम से INDIA हटाना, एक देश एक चुनाव, यूसीसी, एनआरसी समेत कई मुद्दों पर सदन में चर्चा की उम्मीद थी. आइये जानते हैं कि इस विशेष सत्र में क्या-क्या काम हुआ.
जानकारी के मुताबिक, संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में 160 प्रतिशत काम हुआ. सत्र के दौरान लोकसभा की चार बैठकें हुईं, जो 31 घंटे तक चलीं. महिला आरक्षण से जुड़े संविधान (128वां संशोधन) विधेयक पर सदन में 9 घंटे और 57 मिनट तक चर्चा हुई. इस बिल पर बहस में 60 सांसदों ने भाग लिया, जिनमें 32 महिला सांसद शामिल रहीं. सदन ने बुधवार को भारी बहुमत से महिला आरक्षण से जुड़े बिल को पारित कर दिया.
18 सितंबर से शुरू हुए सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में कहा कि यह सत्र संसदीय इतिहास में एक ऐतिहासिक सत्र के रूप में याद किया जाएगा, क्योंकि इस सत्र के दौरान संसद ने नए भवन में अपनी यात्रा आरम्भ की. सदन के कामकाज के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ने सभा को सूचित किया कि 18 सितंबर, 2023 को शुरू हुआ सत्र, जिसमें 4 बैठकें थीं, लगभग 31 घंटे तक चला. बिरला ने बताया कि सत्र के दौरान सदन की उत्पादकता 160 प्रतिशत रही.
ये भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल संसद से पास, पढ़ें अब आगे क्या क्या आएंगी अड़चनें
सत्र के दौरान एक सरकारी विधेयक पेश किया गया और एक विधेयक पारित किया गया. 19 सितंबर 2023 को पेश किए गए महिला आरक्षण विधेयक (128वां संशोधन) पर चर्चा 9 घंटे और 57 मिनट तक चली. चर्चा में 60 सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें 32 महिला सदस्य शामिल हैं. विधेयक को संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप दो-तिहाई बहुमत से पारित किया गया.
चंद्रयान की उपलब्धि पर चर्चा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई संविधान सभा से लेकर 75 वर्षों की संसदीय यात्रा उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख विषय पर चर्चा 6 घंटे और 43 मिनट तक चली, जिसमे 36 सदस्यों ने भाग लिया. 21 सितंबर, 2023 को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में हमारे देश की अन्य उपलब्धियों विषय पर चर्चा शुरू की जो 12 घंटे और 25 मिनट तक चली और 87 सदस्यों ने इसमें भाग लिया.
ओम बिरला ने सदन का ध्यान इस ओर भी आकर्षित किया कि लोकसभा की विभाग-संबंधित स्थायी समितियों ने एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है. सत्र के दौरान, 20 सितंबर, 2023 को निर्देश 73ए के तहत एक वक्तव्य दिया गया और लगभग 120 कागजात सदन के पटल पर रखे गए. (इनपुट PTI के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
4 बैठकें, 31 घंटे काम और 1 बिल पास, जानें संसद के विशेष सत्र में क्या-क्या हुआ काम