भारत के संविधान को अपनाने की आज 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में चर्चा हुई. इस दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वीडी सरवाकर ने कहा था कि संविदान में कुछ भी नहीं है, मनु स्मृति कानून है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं और किसानों का एकलव्य की तरह अंगूठा काटा है.
राहुल गांधी ने कही ये बात
राहुल गांधी ने अपने दाहिने हाथ में संविधान की प्रति और बाएं हाथ में मनुस्मृति की प्रति को लेकर कहा, "सावरकर के शब्द हैं कि भारत के संविधान की सबसे बुरी बात यह है कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है. मनुस्मृति वह धर्मग्रंथ है जो हमारे हिंदू राष्ट्र के लिए वेदों के बाद सबसे अधिक पूजनीय है और जिससे हमारा प्राचीन काल हमारी संस्कृति, रीति-रिवाज, विचार और व्यवहार का आधार बना है."
उन्होंने लोकसभा में कहा कि, 'सावरकर ने अपने लेखन में स्पष्ट रूप से कहा है कि हमारे संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिस पुस्तक से भारत चलता है, उसकी जगह इस पुस्तक को रखा जाना चाहिए. इसी बात को लेकर लड़ाई है.'
भाजपा सांसद ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में वीर सावरकर को लेकर कहा कि, "इंदिरा गांधी ने मुझसे कहा था कि सावरकर जी ने ब्रिटिश सरकार से समझौता किया था. गांधी जी जेल गए, नेहरू जी जेल गए, लेकिन सावरकर जी ने ब्रिटिश सरकार को माफीनामा भेजा." राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पलटवार करते हुए कहा कि 'राहुल गांधी कभी सावरकर नहीं बन सकते.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Parliament Session: 'किसानों और युवाओं को बनाया एकलव्य', लोकसभा में मोदी सरकार के लिए ऐसा क्यों बोले Rahul Gandhi