डीएनए हिंदी: संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में दिल्ली स्पेशल सेल की टीमें अलग-अलग राज्यों तक जांच कर रही है राजस्थान, हरियाणा, मैसूर, लखनऊ, बंगाल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में आरोपियों के बैकग्राउंड की जांच कर रही है. इस सुरक्षा चूक में विदेशी ताकतों के हाथ होने समेत दूसरे एंगल से जांच के लिए आरोपियों का बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है. उनकी कॉल डिटेल्स से लेकर यात्रा के विवरण निकाले जा रहे हैं. सभी आरोपियों के बैंक डिटेल निकाली जा रही है. जींद में नीलम के घर से बैंक डिटेल्स और कुछ किताबें स्पेशल सेल ने बरामद की हैं. दूसरी ओर जांच के लिए आरोपियों को लेकर जाने वाली टीम उन्हें सुरक्षा के लिए सेफ हाउस में ही रख रही है.
संसद सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सभी आरोपियों से स्पेशल सेल की अलग-अलग टीम पूछताछ कर रही है. सागर शर्मा को स्पेशल सेल साकेत, साउदर्न रेंज की टीम इन्वेस्टिगेट कर रही है. सागर से पूछताछ करने वाली टीम ने नागौर से कुछ जले हुए फोन बरामद किए हैं. ललित झा को स्पेशल सेल, जनकपुरी, साउथ वेस्टर्न रेंज की टीम के हैंडओवर किया गया है. इसके अलावा, नीलम और मनोरंजन से भी स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: भगवा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, जानिए कब और कहां चलेगी
नीलम के परिवार ने मुलाकात की मांग की
संसद में स्मोक कांड की साजिशकर्ता नीलम के परिजनों ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल उससे मिलने की मांग की थी. इसके साथ ही एफआईआर की कॉपी भी मांगी थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसका विरोध किया है. पुलिस का कहना है कि इससे जानकारी लीक हो सकती है. पुलिस का कहना है कि इससे जांच में बाधा आ सकती है. फिलहाल स्पेशल सेल की अलग-अलग ब्रांच सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और साजिशकर्ताओं से राज उगलवाए जा रहे हैं.
सीलबंद लिफाफे में है FIR की कॉपी
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आतंकवाद सहित गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की कड़ी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. देश की सर्वोच्च संस्था पर हमले से जुड़ा मामला है इसलिए एफआईआर की कॉपी सीलबंद लिफाफे में है. बता दें कि इस मामले में स्पीकर ने भी पत्र लिखकर कहा था कि आरोपियों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. उन पर कानून के मुताबिक सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मांगी क्राउड फंडिंग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
संसद सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के खंगाले जा रहे बैंक डिटेल, बैकग्राउंड की जांच