डीएनए हिंदी: मणिपुर मामले (Manipur Violence) पर विपक्षी दल सरकार को लगातार घेर रहे हैं. 20 सांसदों का प्रतिनिधि दल मणिपुर का दौरा करके वापस आया है और अब संसद में अपनी रिपोर्ट सौंप सकते हैं. इसके अलावा, महंगाई और कई राज्यों में बाढ़ के बाद हालात चिंताजनक हैं. इन सभी मुद्दों पर संसद में विपक्षी दल सरकार पर हमलावर रहेंगे. दूसरी ओर सरकार मणिपुर हिंसा को लेकर चर्चा के लिए तैयार है और विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को राजनीति बता रही है. सोमवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा होने का आसार है. इस दौरान विपक्षी सांसदों के साथ सरकार की ओर से दिए जाने वाले जवाब पर भी पूरे देश की नजर रहेगी. संसद में होने वाली पल-पल के अपडेट यहां पाएं. 

पीयूष गोयल बोले, 2 बजे से हो चर्चा
राज्यसभा में आज पीयूष गोयल ने कह दिया कि दोपहर 2 बजे ही आज मणिपुर पर चर्चा शुरू हो लेकिन विपक्ष से पूछिए कि ये क्यों भाग रहे हैं. इनकी दाढ़ी में कुछ काला है. बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने जैसे ही नोटिस पढ़ना शुरू किया उधर से हंगामा होने लगा जिसके बाद नेता सदन नाराज हो गए. 

यह भी पढ़ें: किस तरफ हैं शरद पवार? PM मोदी का सम्मान करने की तैयारी, विपक्ष हैरान

इंडिया डेलिगेशन रिपोर्ट के साथ तैयार 
विपक्षी गठबंधन इंडिया के 20 सदस्यों का प्रतिनिधि दल मणिपुर से 2 दिनों के दौरे से लौटकर दिल्ली आ चुका है. राहत शिविरों में लोगों से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि यहां हालात दयनीय हैं. लोगों को न्यूनतम सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. विपक्षी दल मणिपुर के हालात को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला करने वाले हैं. हालांकि विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है.

दिल्ली अध्यादेश बिल आज लोकसभा में होगा पेश
मणिपुर मुद्दे के अलावा आज लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल भी पास होने वाला है. सरकार के पास लोकसभा में बहुमत है लेकिन यह विपक्ष की एकजुटता के लिए अग्निपरीक्षा है. खबर है कि शरद पवार ने अब तक अपना स्डैंड क्लियर नहीं किया है और इसे लेकर इंडिया को जोरदार झटका लग सकता है. दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी को समर्थन का ऐलान पहले ही कर दिया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली अध्यादेश बिल आज लोकसभा में होगा पेश, INDIA की अग्निपरीक्षा  

सरकार भी है पूरी तरह से तैयार 
विपक्ष के सभी आरोपों की काट तैयार करने के लिए सरकार की ओर से भी जोरदार तैयारी की गई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली अध्यादेश के साथ ही मणिपुर, बाढ़ और महंगाई के सवालों का जवाब देने के लिए खासी होमवर्क की गई है और अनुराग ठाकुर, स्मृति इरानी समेत कई और तेज-तर्रार सांसद सरकार की ओर से मोर्चा संभालेंगे. गृहमंत्री अमित शाह भी जवाब दे सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Parliament Monsoon Session Live no confidence motion manipur violence pm modi bjp congress tmc aap india
Short Title
अविश्वास प्रस्ताव पर जोरदार घमासान के आसार, इंडिया डेलिगेशन मणिपुर रिपोर्ट के सा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Monsoon Session Live
Caption

Monsoon Session Live

Date updated
Date published
Home Title

संसद Live: विपक्ष के हंगामे पर भड़के पीयूष गोयल ने कहा, 'दाढ़ी में तिनका'