डीएनए हिंदी: संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) अब तक काफी हंगामेदार रहा है और सोमवार को भी जमकर बवाल हो सकता है. मणिपुर में जारी हिंसा पर कांग्रेस समेत सभी प्रमुख विपक्षी दल सरकार को घेर रहे हैं. सोमवार को भी दोनों सदनों में इस मुद्दे को उठाने की तैयारी कर ली गई है. हालांकि, सरकार ने भी विपक्षी दांव को खारिज करने की पूरी तैयारी की है. केंद्र सरकार के सभी मंत्री लगातार कह रहे हैं कि सरकार संसद में इस मुद्दे पर चर्चा चाहती है लेकिन विपक्ष की राजनीति सदन की कार्यवाही भंग कराने की है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, टीएमसी समेत तमाम दल संसद से लेकर सोशल मीडिया तक मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हिंसा को लेकर हमलावर हैं.
पीएम से विस्तृत जवाब की मांग कर रहा है विपक्ष
विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की रणनीति बनाई है. कांग्रेस, टीएमसी और दूसरे प्रमुख विपक्षी दल इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग कर रहे हैं. दोनों सदनों में मणिपुर में जारी हिंसा और 2 महिलाओं के वायरल वीडियो पर विपक्षी दल सरकार को घेरेंगे. दूसरी ओर सरकार ने भी विपक्ष के दांव को फेल करने की तैयारी कर ली है. बीजेपी ने भी राजस्थान और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को लेकर भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन का मुकाबला करने की योजना तैयार की है.
यह भी पढ़ें: मणिपुर का बवाल मिजोरम पहुंचा, मैतेयी लोगों को एयरलिफ्ट कराया जाएगा
सरकार के मंत्री और सांसद कह रहे हैं कि चर्चा से ऐतराज नहीं है लेकिन विपक्षी दल सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने दें. सरकार की ओर से कहा गया है कि चर्चा के लिए हम तैयार हैं और इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह बयान जारी करेंगे. विपक्षी दलों की मांग पीएम के बयान की है और ऐसे में इस गतिरोध के सोमवार को खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. देखना है कि सदन की कार्यवाही हो पाती है या फिर से स्थगित करनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: मणिपुर में हिंदू मैतेयी और ईसाई नगा-कुकी का संघर्ष धार्मिक? समझें पूरी कहानी
दलित और आदिवासी महिलाओं के लिए बीजेपी करेगी धरना
सूत्रों के मुताबिक विपक्ष को घेरने के लिए बीजेपी पश्चिम बंगाल में 2 आदिवासी महिलाओं को नग्न करके पीटने के मामले को उठाने वाली है. इसके अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना जैसे प्रांतों में दलित महिलाओं के साथ अत्याचार के मुद्दे को उठाने की तैयारी की है. बीजेपी सोमवार को संसद भवन की गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन करेगी. सभी सांसदों को राजस्थान, बंगाल और छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को लेकर गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रर्दशन करने का निर्देश दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मणिपुर पर संसद में विपक्ष के हंगामे को बेअसर करने के लिए सरकार ने तैयार किया प्लान