डीएनए हिंदीः संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) अपने निर्धारित समय से 4 दिन पहले खत्म हो गया है. इसे अनिश्विचतकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले भी संसद के दोनों सदनों को तय समय से पहले ही स्थगित किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक ज्यादातर विधायी काम पूरा हो चुका है. सत्र को स्थगित करने के पीछे एक वजह वो भी है.
सिर्फ एक सप्ताह ही चल सका सदन
संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हुआ था. हालांकि सत्र शुरू होने से ही महंगाई, बेरोजगारी समेत यंग इंडिया के दफ्तर पर छापेमारी को लेकर सदन की कार्यवाही बाधित रही. सिर्फ एक सप्ताह ही सुचारू रूप से काम हो पाया. इसमें सरकार ने अपने अधिकांश विधायी काम पूरे करा लिए. सदन को स्थगित करने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा ने 16 दिन तक बैठक की और 7 कानून पारित किए. तो वहीं राज्यसभा में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बताया कि उच्च सदन में 38 घंटे काम हुआ और 47 घंटे से अधिक का समय हंगामें की भेंट चढ़ गया.
ये भी पढ़ेंः क्या फिर पाला बदलेंगे Nitish Kumar? अटकलों का बाजार गर्म
जल्दी स्थगित क्यों किया गया सत्र
संसद का मानसून सत्र सोमवार को ही स्थगित कर दिया गया. इसके पीछे एक वजह यह भी है कि 9 अगस्त को मुहर्रम की छुट्टी है. इसके बाद 11 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी है. अधिकांश सांसदों ने त्योहार से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र में वापस लौटने की इच्छा जाहिर की थी. इस पर संसद के दोनों सदनों में सहमति बन गई. इसके बाद सत्र को स्थगित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक इससे पहले 7 बार संसद सत्र को समय से पहले स्थगित किया जा चुका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Parliament Session: तय समय से 4 दिन पहले क्यों खत्म हो गया संसद सत्र, ये है वजह