डीएनए हिंदी: शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख और पांच बार पंजाब के सीएम रहे (Parkash Singh Badal Death) ने 95 साल की उम्र में मंगलवार को मोहाली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली है. उनके निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि का दौर जारी हो गया है. बादल की गिनती देश के बुजुर्ग और कद्दावर नेताओं में होती थी. विरोधी पार्टी में भी उनका सम्मान करने वाले नेता थे. निधन की खबर सामने आते ही पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.
पीएम मोदी ने भावुक अंदाज में याद किया बादल को
बीजेपी और अकाली दल का गठबंधन लंबे समय तक रहा था और पीएम नरेंद्र मोदी खुद अक्सर प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात करते रहते थे. बादल के निधन की खबर पर उन्होंने अपनी उनके साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर कर भावुक श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि पंजाब के पूर्व सीएम देश के कद्दावर नेता थे और वह आजीवन अपने प्रदेश की तरक्की के लिए काम करते रहे. वह उनके साथ बिताए लम्हों और बातचीत को हमेशा याद करेंगे.
Extremely saddened by the passing away of Shri Parkash Singh Badal Ji. He was a colossal figure of Indian politics, and a remarkable statesman who contributed greatly to our nation. He worked tirelessly for the progress of Punjab and anchored the state through critical times. pic.twitter.com/scx2K7KMCq
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2023
यह भी पढे़ं: Parkash Singh Badal का निधन, 95 साल की उम्र में पंजाब के पूर्व सीएम ने मोहाली में ली अंतिम सांस
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी पूर्व सीएम के निधन पर श्रद्धांजलि दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन का दुखद समाचार मिला... वाहेगुरु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहने की शक्ति दें..
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) April 25, 2023
वाहेगुरु
वाहेगुरु
यह भी पढे़ं: सबसे कम उम्र और फिर सबसे ज्यादा उम्र वाला सीएम बने, जेल भी गए, जानिए प्रकाश सिंह बादल की पूरी कहानी
राहुल गांधी ने भी प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक जाहिर करते हुए उनके पत्र सुखबीर सिंह बादल और समर्थकों के लिए संदेश दिया.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सरदार प्रकाश सिंह बादल जी के निधन का समाचार दुखद है। वो आजीवन भारत और पंजाब की राजनीति के एक कद्दावर नेता रहे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 25, 2023
श्री सुखबीर सिंह बादल समेत उनके सभी शोकाकुल परिजनों और समर्थकों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/Wb9N7m8fO9
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
राजनीति के अजातशत्रु बादल के निधन पर विरोधियों की आंखें भी नम, पीएम मोदी-भगवंत मान ने यूं किया याद