डीएनए हिंदी: Parents Day जुलाई के चौथे संडे को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 8 मई 1973 को दक्षिण कोरिया में हुई थी. इस दिन को आधिकारिक रूप से मनाने की शुरुआत अमेरिका में हुई. यह दिन बच्चों के प्रति माता-पिता की कमिटमेंट को सलाम करने के लिए मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने परिवार खासतौर पर अपने माता-पिता को धन्यवाद कहते हैं. इस खास मौके पर आप अपने माता-पिता को बता सकते हैं कि वे किस तरह आपके लिए खास हैं और आप उनके लिए क्या सोचते हैं.
बच्चे के जन्म से लेकर उम्र के हर पड़ाव पर एक माता-पिता ही होते हैं जो उन्हें दिशा दिखाते हैं और मुश्किल वक्त में संभालते हैं. इसी मजबूत स्तंभ के प्रति सम्मान और प्यार दिखाने के लिए इस दिन की शुरुआत की गई.
कैसे मनाएं पैरेंट्स डे ?
आज का दिन खास बनाने के लिए आप अपने मम्मी-पापा के हिसाब से प्लानिंग कर सकते हैं. अगर वे बाहर जाना पसंद करते हैं तो कहीं अच्छी सी जगह खाने पर लेकर जाएं. अगर वे घर में रहकर रिलैक्स करना पसंद करते हैं तो घर में ही कुछ अच्छा बनाइए या बाहर से ऑर्डर करके एक अच्छा लंच या डिनर प्लान करिए. साथ बैठकर बातें करिए और पुरानी यादें ताजा करिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Parents Day क्यों मनाया जाता है? कोरिया या अमेरिका किस देश से हुई थी शुरुआत?