डीएनए हिंदी: लोग पर्यटन के दौरान कुछ बेहतरीन लम्हें जीने की उमंग लिए होते हैं. लोगों के लिए पैराग्लाइडिंग भी ऐसा ही एक शानदार अनुभव माना जाता है. ये पैराग्लाइडिंग ही लोगों की जान भी ले सकती है कुछ ऐसा ही हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के डोभी इलाके में हुआ है. यहां पैराग्लाइडिंग के दौरान 30 साल के एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई. मृतक की पहचान महाराष्ट्र के सतारा जिले के रहने वाले सूरज शाह के रूप में हुई है. कुछ इसी तरह गुजरात में एक दक्षिण कोरियाई पर्यटक की भी पैराग्लाइडिंग के दौरान ही मौत हो गई है.
हिमाचल के हादसे की बात करें तो जानकारी के मुताबिक जब पैराग्लाइडर हवा में था, तो उसकी सिक्योरिटी बेल्ट खुल गई और इस वजह से वह जमीन पर गिर गया. मृतक सूरज शाह और पायलट को स्थानीय लोगों द्वारा कुल्लू अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने सूरज को मृत घोषित कर दिया. हालांकि, पायलट का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Himachal Pradesh | A 30-year-old tourist namely Suraj Sanjay Shah from Maharashtra died after falling while paragliding in the Dobhi region of Kullu district today. A case of negligence act is being registered at Patlikuhal police station: Kullu Police
— ANI (@ANI) December 25, 2022
भारत ने लड़ी तीन जंग, रिकॉर्ड एक का भी नहीं, जानिए NAI चीफ ने क्या बताया
इस घटना को लेकर कुल्लू पुलिस अधिकारी गुरुदेव ने कहा, 'पैराग्लाइडिंग के दौरान दुर्घटना में एक पर्यटक की मौत हो गई. पर्यटक के शव का पोस्टमार्टम रविवार यानी आज किया जाएगा. मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. दुर्घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाया जाएगा."
नौकरी से निकाले जाने पर गुस्साए कर्मचारी ने फैक्ट्री मालिक समेत तीन को मार डाला
पैराग्लाइडिंग का एक ऐसा ही हादसा गुजरात के मेहसाणा जिले में भी हुआ. यहां पैराग्लाइडिंग के दौरान 50 फुट की ऊंचाई से गिरने की वजह से दक्षिण कोरियाई व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे विसाटपुरा गांव के एक स्कूल में यह हादसा हुआ. इस हादसे की वजह यह बताई जा रही थी कि पैराग्लाइडर के ठीक से नहीं खुल पाया था. इसके चलते शिन बायोंग मून संतुलन खो बैठे और करीब 50 फुट की ऊंचाई से जमीन पर आ गिरे और उनकी मौत हो गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में एक-एक टूरिस्ट की मौत