गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से धमकी मिलने पर पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी को मारा, सलमान खान को मारने की धमकी दे रहा है...अब्राहम को मारना है...जिसको मारना है मारो, मैं तो अपना काम करूंगा. उन्होंने कहा कि किसी की क्या निजी दुश्मनी है, इससे मेरा क्या लेना-देना है. मैं जनप्रतिनिधि हूं और अपना काम करता रहूंगा. पहले भी इस देश में लोगों ने किसी को मारा है.
पप्पू यादव ने कहा, 'धमकी मिलती रहेगी, अपना काम करेंगे'
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी पर कहा कि देश का प्रधानमंत्री हो, कोई सीएम हो या पप्पू यादव हो, कानून से ऊपर कोई नहीं है. देश के लोकतंत्र में हर इंसान को अपनी जान की सुरक्षा का अधिकार है. धमकी पर उन्होंने कहा, 'किसी की मर्जी है, कोई एक आदमी नया देश बना ले. कोई माफिया हो, अपराधी हो...किसी की निजी जिंदगी से हमको कोई मतलब नहीं है. उन्होंने बाबा सिद्दीकी को मारा है, अब सलमान खान को भी मार दे, जिसको मारना है मार दे. मैं अपना दायित्व निभाने से पीछे नहीं हटू्ंगा. किसी की किसी से निजी दुश्मनी है, लेकिन मेरा इससे कुछ लेना-देना नहीं है.'
यह भी पढ़ें: रिटायर्ड दारोगा चला रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दो महिलाओं के साथ पकड़ा
गृह मंत्रालय को लिखी थी चिट्ठी
लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर अपनी जान को खतरा बताया था. पूर्णिया से सांसद ने अपनी जान का खतरा बताते हुए अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि मैंने बिहार के डीजीपी और डीजी साहब को भी पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की बात की थी. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मैंने कई बार सीएम से मिलने का समय मांगा है, लेकिन उनके इर्द-गिर्द ऐसे लोग हैं जो माफिया हैं. वो लोग नहीं चाहते हैं कि मैं सीएम से मिलूं.
यह भी पढ़ें: India Canada Row: भारत-कनाडा के बीच फिर से बढ़ा तनाव, निज्जर मामले को लेकर ट्रूडो के मंत्री ने कर दिया बड़ा दावा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Lawrence Bishnoi की धमकी पर बोले Pappu Yadav, 'जिसको मारना है मारो, मैं तो...'