अपने बयानों से अक्सर चर्चा में बने रहने वाले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने दावा किया कि अपने 40 साल के राजनीतिक करियर में उन्होंने 280 करोड़ रुपये बांटे हैं. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. आइए जानते हैं पप्पू यादव ने और क्या कहा है. 

मैं हर दिन पैसे बांटता हूं
जब पप्पू यादव से उनके 280 करोड़ रुपये बांटने के दावे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, आप सही से हिसाब नहीं लगा रहे हो, हर दिन पांच लाख रुपये बांटता हूं. इसके बाद जब उनसे यह पूछा गया कि इतना पैसा कहां से आता है, तो उनका जवाब और भी चौंकाने वाला था. जिसके बाद मजाकिया अंदाज में पप्पू यादव ने कहा, 'मैं लूटकर बांटता हूं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, 'मेरे रिश्तेदारों के पास बहुत पैसा है. मेरी बुआ अमेरिका में 100 कॉलेजों की मालिक हैं और मेरी बहन फर्रुखाबाद में काफी संपत्ति रखती हैं. परिवार, दोस्त और समर्थक सभी मेरी मदद करते हैं. 

धमकियों और विवादों के बीच पप्पू यादव
यह बयान उस समय आया है जब पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही थीं. हाल ही में पुलिस ने दावा किया था कि पप्पू यादव के सहयोगी ने ही लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य के रूप में उन्हें धमकी दी थी. पुलिस ने भोजपुर से धमकी भरा वीडियो भेजने वाले रामबाबू को गिरफ्तार किया जिसके बाद पूछताछ में उसने सब कुछ उगल दिया. पुलिस का कहना था कि रामबाबू का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है, वह पप्पू यादव का समर्थक था और जन अधिकार पार्टी का कार्यकर्ता था. 


यह भी पढ़ें: Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को वापस भेजा गया घर


लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर पप्पू यादव का बड़ा बयान
लॉरेंस बिश्नोई गैंग  को लेकर  पप्‍पू यादव ने खुलकर कहा, 'जेल में बैठा एक अपराधी सरकार को चुनौती दे रहा है और निर्दोष लोगों को मार रहा है. उन्होंने आगे कहा कि,  बिश्नोई ने पहले सिद्धू मूसे वाला और करणी सेना के प्रमुख की हत्या में शामिल था. अब एक उद्योगपति और राजनेता की हत्या में भी शामिल है. बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि अगर कानून अनुमति दे तो मैं  लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के अंदर खत्म कर सकता हूं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pappu Yadav new claims reveal steal money and distributed in public dismantle bishnoi network within 24 hours
Short Title
‘मैं पैसा लूटकर बांटता हूं.. बिश्नोई का नेटवर्क भी उखाड़ फेंकूंगा’, पप्पू यादव न
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pappu Yadav
Date updated
Date published
Home Title

‘मैं पैसा लूटकर बांटता हूं.. बिश्नोई का नेटवर्क भी उखाड़ फेंकूंगा’, पप्पू यादव ने किए कई बड़े दावे
 

Word Count
426
Author Type
Author