डीएनए हिंदी: अगर आप सरकारी नौकरी (Government Jobs) के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है. उत्तर प्रदेश के पंचायत विभाग में 3,544 पद रिक्त हैं और उनके लिए भर्ती का ऐलान किया गया है. खास बात यह है कि नौकरी के लिए सारा काम ऑनलाइन ही होना है. आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और सारी अन्य प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही होंगी.

दरअसल, उत्तर प्रदेश पंचायती राज डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन आ गया है. इस भर्ती अभियान के तहत एलिजिबल होने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं क्लास में पास होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवार को उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए, जहां से वे अप्लाई करने जा रहे हैं, ऐसे में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवाओं के लिए यह सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर है.

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को हैप्पी बर्थडे बोलकर जन्मदिन पर करवा दी कबड्डी प्रतियोगिता, 6 नपे

ये है पूरा कार्यक्रम

इस भर्ती के कार्यक्रम की बात करें तो मेरिट लिस्ट को 9 फरवरी और 16 फरवरी के बीच तैयार किया जाएगा. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षा संस्तुति 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होगी. इसके बाद नियुक्ति पत्र 25 फरवरी से 27 फरवरी के बीच बांटा जाएंगे. 

कैसे करना है आवेदन 

इस नौकरी के आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि एप्लिकेशन फॉर्म जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपियों के साथ या तो रजिस्टर्ड डाक द्वारा या खुद से उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजा जाना चाहिए. यूपी पंचायत राज सहायक एप्लिकेशन फॉर्म भेजते समय लिफाफे के ऊपर एड्रेस लिखा होना चाहिए.

नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, सुबह से 3 बार कॉल, नागपुर में बढ़ाई गई सिक्योरिटी

उम्मीदवारों को इस बात का भी ख्याल रखना है कि गलत तरीके से भरा फॉर्म, अधूरा, ओवर राइटिंग, बिना सिग्नेचर, बिना फोटो वाला एप्लिकेशन फॉर्म किसी भी हालात में स्वीकार नहीं किया जाएगा. फॉर्म जमा करते समय उम्मीदवारों को अपने सर्टिफिकेट अटैच करने होंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
up panchayat vacancy 3500 posts panchayatiraj up nic sarkari naukari
Short Title
UP Panchayat Vacancy: पंचायत विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, 3500 से ज्यादा पदों क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
up panchayat vacancy 3500 posts panchayatiraj up nic sarkari naukari
Date updated
Date published
Home Title

पंचायत विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, 3544 पदों पर मिलेगी सरकारी नौकरी