डीएनए हिंदी: भारतीय युवक के प्रेम में अवैध तरीके से सरहद पार कर आई पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haider) इन दिनों सुर्खियों में है. सीमा हैदर को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. इसके साथ ही वह जासूस होने के शक के चलते जांच एजेंसियों के रडार पर है. इस बीच उनको लेकर एक और खबर आई है. वह भारतीय नागरिकता को लेने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के पास पहुंची है.

सीमा हैदर ने एक वकील के जरिए राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की है. सीमा हैदर ने दया याचिका दायर कर भारत की नागरिकता देने की गुहार लगाई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा के वकील डॉक्टर ए पी सिंह के अनुसार उसने नेपाल में ग्रेटर नोएडा के सचिन मीना से शादी की थी. अब वह भारत की बहू बन गई हैं. इस आधार पर उन्हें भारत की नागरिकता मिलनी चाहिए.

पाकिस्तान नहीं जाना चाहती थी सीमा हैदर 

सीमा हैदर पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती हैं. सीमा के वकील ने कहा कि पाकिस्तान में उनकी हत्या हो सकती है. सीमा के जासूस होने के सवाल पर ए पी सिंह का कहना है कि यूपी एटीएस ने उनसे कई घंटों की पूछताछ की है. अगर पुलिस को शक है तो जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि यूपी एटीएस से ही नहीं बल्कि एनआईए, और रॉ से भी जांच करा लीजिए. अगर सीमा के बच्चों पर शक है तो उनका भी डीएनए टेस्ट (DNA Test) करा लेना चाहिए.

सीमा ने यूपी सीएम और पीएम मोदी से भी लगाई गुहार

सीमा हैदर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath)और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से भी गुहार लगाई है. सीमा ने कहा है कि अगर उन्हें पाकिस्तान भेजा गया तो उनकी हत्या कर दी जाएगी. सीमा की ओर से कहा जा रहा है कि वह भारत में किसी भी जगह रख दें लेकिन उन्हें पाकिस्तान ना भेजा जाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistani Seema Haider appealed to President Draupadi Murmu PM Narendra Modi UP CM Yogi Adityanath
Short Title
Seema Haider ने अब राष्ट्रपति के द्वार लगाई गुहार, पाकिस्तान जाने को नहीं है तैय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सीमा हैदर
Caption

सीमा हैदर

Date updated
Date published
Home Title

Seema Haider ने अब राष्ट्रपति के द्वार लगाई गुहार, पाकिस्तान जाने को नहीं है तैयार