डीएनए हिंदी: BSF ने पंजाब में पाकिस्तानी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में आज सुबह 4.45 बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. यह ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से इंटरनेशनल बॉर्डर पार कर भारत की सीमा में घुसा था. इसे देखते ही पहले से अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने इसकी दिशा में फायरिंग शुरू कर दी.
बीएसएफ गुरुदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभांकर जोशी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान ड्रोन के इंटरनेशन बॉर्डर पार करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. हमारे जवानों ने 17 राउंड फायरिंग कर इस ड्रोन को गिरा दिया. बीएसएफ अटैक में पाकिस्तानी ड्रोन का एक ब्लेड डैमेज हो गया, जिस वजह से यह नीचा गिरा. इस पूरे इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस ड्रोन को एनालाइज किया जाएगा.
पढ़ें- Ukraine-Russia War: यूक्रेन को मिसाइल और एयर डिफेंस सिस्टम देगा ब्रिटेन
Punjab | Brave jawans of BSF heard a drone coming from Pakistan side. As soon as it entered India, jawans fired 17 rounds of bullets at it. One of the blades of the drone was damaged. Entire area is being searched. The drone will be analysed: Prabhakar Joshi, BSF DIG, Gurdaspur pic.twitter.com/hqTYDTg45n
— ANI (@ANI) October 14, 2022
9 महीने में 191 बार घुसपैठ
बीते नौ महीनों में सुरक्षा बलों ने 191 बार पाकिस्तानी ड्रोन के भारत में घुसपैठ का प्रयास किया है. यह भारत के लिए बेहद चिंताजनक है. इन मामलों में 171 बार पाकिस्तानी ड्रोन पंजाब के इलाकों में जबकि 20 बार जम्मू सेक्टर में दिखाई दिए. ANI की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी ड्रोन के घुसपैठ के ये मामले 1 जनवरी से 30 सितंबर के बीच सामने आए हैं. इन ड्रोन में से 7 ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराने में सफल रही है.
पढ़ें- बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से रची जा रही है भारत को तबाह करने की साजिश
BSF के अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल भारत में हथियार, विस्फोटक और नशीले पदार्थ सप्लाई करने के लिए किया जाता है. बीएसएफ ने हाल में श्रीनगर में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पाकिस्तानी की तरफ से बढ़ती ड्रोन घुसपैठ के बारे में चिताएं जताई थीं. बीएसएफ ने कई बार पाकिस्तान की तरफ से भारत की सीमा में गिराए गए AK सीरीज असॉल्ट राइफलें, पिस्तौल, MP4 कार्बाइन, कार्बाइन मैगजीन, विस्फोटक ग्रेनेड और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, जवानों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन