डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के अड्डों पर करीब 250 आतंकियों के मौजूद होने संबंधी खुफिया जानकारी के बीच सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीमा पार से किसी भी नापाक प्रयास का मुकाबला करने के लिए अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. LoC पर कश्मीर के सबसे उत्तरी हिस्से केरन सेक्टर में अग्रिम चौकी पर तैनात सैनिक दोनों देशों के बीच पिछले साल फरवरी से संघर्षविराम के बावजूद उच्च सतर्कता बरत रहे हैं. इस सीमा पर सैनिक दो मोर्चों पर लड़ते हैं. एक ओर वे पड़ोसी शत्रु पर नजर रखते हैं वहीं दूसरी ओर उन्हें भीषण सर्दी से भी मुकाबला करना होता है.

सेना का दावा है कि पिछले कुछ वर्षों में घुसपैठ कम हुई है. अधिकारियों ने बताया कि एलओसी के पार घुसपैठ के लिए विभिन्न 'लॉन्च पैड' पर करीब 250 आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी है. सेना के एक अधिकारी ने कहा, "इसलिए, हम पूरी सतर्कता बरत रहे हैं."

Indian Army

सेना आतंकवादियों की घुसपैठ के अलावा सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर भी चिंतित है. हाल ही में, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा था कि सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ रही है और पाकिस्तान इसका इस्तेमाल कश्मीर में आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए कर रहा है.

पढ़ें- कश्मीर: चाइनीज हथियार के साथ आतंकी अरेस्ट, पुलिस वालों पर हमले की ताक में था

उत्तरी कश्मीर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा की रखवाली करने वाले सैनिक न केवल पड़ोसी शत्रु पर नजर रखते हैं, बल्कि उन्हें प्रतिकूल मौसम को लेकर भी सजग रहना होता है जहां सर्दियों में करीब 15-20 फुट तक बर्फ जमा हो जाती है और कम से कम चार महीने के लिए क्षेत्र का संपर्क देश के बाकी हिस्सों से टूट जाता है. सर्दियों के नजदीक आने के साथ ही सैनिकों की लड़ाई भी कठिन होने वाली है. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में एक चौकी पर तैनात एक सैनिक ने PTI से कहा, "यह एक कठिन लड़ाई है. इन इलाकों में जीवन बहुत कठिन है."

Indian Army

सेना की ये चौकियां घुसपैठ के पारंपरिक मार्गों की रक्षा की पहली पंक्ति हैं। इनमें से कुछ चौकियां 12,000 फुट तक की ऊंचाई पर हैं. ऊंची-ऊंची चोटियों, घनी वनस्पति के साथ सघन जंगल और कई जलधाराओं के साथ यह क्षेत्र मनुष्य के लिए एक कठिन चुनौती है. सेना के एक अधिकारी ने कहा, "स्थलाकृति के साथ ही, यहां का मौसम भी बहुत प्रतिकूल है, जब बर्फबारी होती है तो यहां बहुत अधिक ठंड हो जाती है. बर्फ 20 फुट तक जमा हो जाती है और तीन-चार महीने तक जमी रह सकती है."

पढ़ें- घाटी में एक और टारगेट किलिंग, शोपियां में 2 कश्मीरी पंडितों पर हमला, 1 की मौत

सर्दियों के मौसम में ऐसी चौकियों या उनके आधार शिविरों पर सैनिकों को आवश्यक सामान का भंडारण करना पड़ता है क्योंकि भारी बर्फबारी के कारण सड़क कट जाती है. ऐसे दिनों में हेलीकॉप्टर ही परिवहन का एकमात्र साधन होता है. अधिकारी ने बताया, "जब बर्फ जम जाती है तो सड़क, कई बंकर और अन्य बुनियादी ढांचा भी दिखाई नहीं देता है. ऐसे ऊंचे खंभे हैं जो ऐसी परिस्थितियों में हमारे लिए चिह्न (मार्कर) के रूप में कार्य करते हैं."

Indian Army

फरवरी 2021 में हुए संघर्षविराम समझौते के बाद से इस साल अब तक घुसपैठ पर काफी हद तक नियंत्रण रहा है. लेकिन पाकिस्तान के अपने पुराने रास्तों पर लौटने की आशंका कायम है. सुरक्षा प्रतिष्ठान के अधिकारियों ने कहा, "यह आशंका हमेशा बनी रहती है कि बर्फ़ गिरने से पहले पाकिस्तान घुसपैठ बढ़ाने की कोशिश कर सकता है." उन्होंने कहा कि वर्षों से ऐसा होता आ रहा है और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ऐसा दोबारा नहीं होगा. जम्मू-कश्मीर में 743 किलोमीटर लंबी एलओसी में से करीब 350 किलोमीटर कश्मीर घाटी में है और उनमें से 55 किलोमीटर केरन सेक्टर में है.

इनपुट- PTI

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan planning infiltration in kashmir indian army alert
Short Title
सेना सतर्क, पाकिस्तान फिर रच रहा 'गंदी साजिश', LoC पार बैठे हैं आतंकी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Army
Caption

एलओसी के पार घुसपैठ की ताक में करीब 250 आतंकवादी, सेना सतर्क 

Date updated
Date published
Home Title

सेना सतर्क, पाकिस्तान फिर रच रहा 'गंदी साजिश', LoC पार बैठे हैं 250 से ज्यादा आतंकी