डीएनए हिंदी: गरीबी, बदहाली और आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान पर अब प्राकृतिक आपदा की भी मार पड़ी है. पाकिस्तान के कुछ हिस्से भूकंप की वजह से दहल गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 रही है. पाकिस्तान में आए भूकंप में अभी तक किसी के जान-माल की कोई खबर नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में था. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि पहले से परेशान पाकिस्तान पर और कितना कुदरत का कहर टूटेगा. पाकिस्तान की धरती भूकंप की वजह से एक बार फिर हिल गई है. लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
हवा में ही इंडिगो की फ्लाइट का इमरजेंसी डोर खोलने लगा यात्री, अब करेगा जेल की सैर
लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान में हालत इतनी खराब क्यों है. कुछ लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान पर प्रकृति की मार क्यों पड़ रही है. कुछ लोग बोल रहे हैं कि पाकिस्तान में ही इतनी ज्यादती क्यों. कुछ लोगों ने ट्वीट किया है कि अब भगवान क्या करके मानेंगे.
लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, कोलकाता जा रही AirAsia की फ्लाइट से टकराया पक्षी, इमरजेंसी लैंडिंग
कब आया था भूकंप?
पाकिस्तान में भूकंप करीब 12 बजकर 54 मिनट पर आया था. भूकंप की वजह से अटक की भी धरती हिल गई. भूकंप के झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी और देश के अन्य इलाकों में महसूस किए गए हैं. पाकिस्तान भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है. 2005 में आए सबसे घातक झटके ने देश में 74,000 से अधिक लोगों की जान ले ली थी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान में आए भूकंप के तेज झटके, लोग बोले- अब क्या करके मानोगे भगवान