जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (LoC) पर मंगलवार देर शाम पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई. इतना ही नहीं घुसपैठ की भी कोशिश की गई. लेकिन  भारतीय सेना की कृष्णा घाटी ब्रिगेड के तत्वावधान में नांगी टेकरी बटालियन के जवानों ने जोरदार जवाबी कार्रवाई की.

हालांकि, इस साल पाकिस्तान की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले फरवरी में कृष्णा घाटी सेक्टर में इसी तरह की क्रॉस-फायरिंग की घटना सामने आई थी. मंगलवार को पुंछ के कृष्णा घाटी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. भारतीय सैनिकों का ध्यान भटकाने के लिए पाक सेना के जवानों ने फायरिंग की. लेकिन बीएसएफ ने भी उनकी चाल को नाकाम करते हुए जोरदार जवाबी फायरिंग की. जिसमें पाकिस्तान का भारी नुकसान हुआ.

सूत्रों के मुताबिक, इस गोलीबारी में पाकिस्तान सेना के 4 से 5 घुसपैठिए मारे गए हैं. हालांकि अभी तक सेना ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. भारतीय सेना ने कहा कि उसकी तरफ से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. एलओसी पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. कृष्णा घाटी इलाके में रुक-रुककर फायरिंग हो रही है.

पुंछ के इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ के पांच इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया है. अधिकारियों ने बताया कि अभियान सीमावर्ती जिले में सतर्कता बनाए रखने के उद्देश्य से मजबूत किए गए सुरक्षा उपायों का हिस्सा हैं. 

पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की इकाइयों की संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दे रही हैं. जिन इलाकों में ये अभियान चलाए गए उनमें बेहरामगला-चत्रान सेलन, काला झूला, गुरसाई मस्तांद्रा जाबरी में नका नार जंगल और मनकोट के छजला-सीगी जैसे अंदरूनी और सीमावर्ती इलाके शामिल हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pakistan army violated ceasefire on loc in poonch jammu kashmir indian army retaliated
Short Title
पुंछ में पाकिस्तान की नापाक हरकत, LoC पर किया सीजफायर का उल्लंघन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistan  army violated ceasefire
Caption

pakistan  army violated ceasefire

Date updated
Date published
Home Title

पुंछ में पाकिस्तान की नापाक हरकत, LoC पर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुहंतोड़ जवाब
 

Word Count
318
Author Type
Author