डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की कश्मीर मुद्दे (Kashmir) पर राग अलापने की आदत नहीं गई है. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को लेकर बहस हो रही थी. इस दौरान पाकिस्तान अपनी कश्मीर वाली पीड़ा फिर गाने लगा. बेवजह कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने एक बार फिर लताड़ लगाई है. पाकिस्तान के प्रतिनिधि मनीर अकरम ने अपने स्पष्ठीकरण रूस-यूक्रेन युद्ध की तुलना कश्मीर मुद्दे से कर दी है. वहीं इस मामले में अब भारतीय प्रतिनिधी ने सख्त जवाब दिया है.
दरअसल, इस मामले में UNGA में रुचिरा कंबोज ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा, "हमने देखा है कि आश्चर्यजनक रूप से एक बार फिर एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा इस मंच का दुरुपयोग करने और मेरे देश के खिलाफ बेकार और व्यर्थ टिप्पणी करने का प्रयास किया गया है." उन्होंने इस मामले में सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.
भारत ने दिया सख्त जवाब
UNGA में भारत की प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा, "इस तरह के बयान के बाद पाकिस्तान सामूहिक अवमानना का पात्र है, क्योंकि वह बार-बार झूठ बोल रहा है. जम्मू और कश्मीर का पूरा क्षेत्र हमेशा भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. हम पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए कहते हैं ताकि हमारे नागरिकों के जीवन की रक्षा हो और वे स्वतंत्रता के अधिकार का आनंद ले सकें."
मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा ऐलान, 'अगर बने अध्यक्ष तो युवाओं को मिलेंगे 50% पद
रूस खिलाफ भारत ने नहीं की वोटिंग
आपको बता दें कि यूएनजीए में रूस-यूक्रेन युद्ध पर रूस के खिलाफ बहस चल रही थी. यूक्रेन के चार क्षेत्रों में रूसी कब्जे की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव लाया गया था और 143 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि पांच ने इसके खिलाफ मतदान किया. भारत सहित कुल 35 देश प्रस्ताव से दूर रहे. हालांकि,भारत ने बुधवार को यूक्रेन में संघर्ष के बढ़ने पर गहरी चिंता व्यक्त की है लेकिन यह माना जा रहा है कि रूस के खिलाफ वोट न कर भारत ने रूस का बचाव ही किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UNGA में पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा, भारत ने दिया कड़ा जवाब