डीएनए हिंदीः पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी सरजमीं पर जिन आतंकियों और आतंकी संगठनों को पनपने का मौका दिया आज सभी उसके लिए मुसीबत बने हुए हैं. इन आतंकियों के कारण ही पाकिस्तान को आर्थिक प्रतिबंध झेलने पड़ रहे हैं. पाकिस्तान की जनता खाने के लिए तरस रही है. खुद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को कई देशों के सामने कर्ज मांगने को मजबूर होना पड़ रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने अब तक जिन 150 आतंकी संगठनों और आतंकियों को ब्लैकलिस्ट किया है. उनके तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. 

इन आतंकियों से पाक की दुनियाभर में किरकिरी
पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद ग्लोबल आतंकी घोषित है. यह मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है. इतना ही नहीं 1993 मुंबई ब्लास्ट के आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. वहीं लश्कर के शीर्ष कमांडर और 26/11 मुंबई अटैक का मुख्य साजिशकर्ता जकी-उर-रहमान लखवी, जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक मसूद अजहर के अलावा हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने पाक आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट सूची में शामिल कर लिया. आर्थिक रूप से कई प्रतिबंधों का सामना कर रहे पाकिस्तान के लिए यह बड़ा झटका है. 

चीन की भी नहीं चली चाल 
मक्की को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के लिए पहले भी दो बार प्रस्ताव लाया गया था. हालांकि चीन ने हर बार उस पर प्रतिबंध लगा दिया. अब ग्लोबल मंच पर भारत की कूटनीति के कारण चीन को भी झुकना पड़ा है. इस बार उसका रुख थोड़ा नरम दिखाई दिया है. चीन ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि आतंकियों को सूचीबद्ध करना वैश्विक स्तर पर आतंकवाद से निपटने के कदम के अनुकूल है. चीन ने आतंकवाद से निपटने के पाकिस्तान के प्रयासों की भी सराहना की.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
pakistan 150 terrorist blacklisted by un include Abdul Rehman Makki hafiz dawood ibrahim masood azhar
Short Title
पाकिस्तान के अब तक 150 से अधिक आतंकी और टेरर ग्रुप ब्लैकलिस्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ग्लोबल आतंकियों की लिस्ट में शामिल आतंकी
Caption

ग्लोबल आतंकियों की लिस्ट में शामिल आतंकी

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान के अब तक 150 से अधिक आतंकी और टेरर ग्रुप ब्लैकलिस्ट, UN में मुंह छिपाने की नहीं मिल रही जगह